Top Story
वृक्षारोपण : छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं ग्रीन आर्मी की संयुक्त पहल 13-Jul-2019
छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं ग्रीन आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्म दिवस के उपलक्ष में राजधानी रायपुर के पुरैना गांव के शासकीय स्कूल में वृक्षारोपण किया गया - उल्लेखनीय है कि नवंबर 2019 में गुरु नानक देव जी का 550 वां जन्म दिवस पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाने वाला है - उसी उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में ग्रीन आर्मी ने भी सहयोग किया - ग्राम पुरैना के इस शासकीय स्कूल को छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन ने गोद लेकर एक मॉडल स्कूल बनाने का जिम्मा लिया है - जिसके तहत स्कूल का आधुनिक तरीके से कायाकल्प कर लाइट, बिजली, पंखा एवं टेबल कुर्सियों सहित एक सुसज्जित कंप्यूटर रूम के साथ ही आधुनिक व्यवस्था के तहत स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों के लिए शौचालय निर्माण किया जाएगा - उसी कड़ी में स्कूल प्रांगण सहित स्कूल के बाहर वृक्षारोपण कर छात्र छात्राओं को पर्यावरण के बारे में जानकारी देकर उनमें जागरूकता पैदा करने का प्रयास भी किया जा रहा है - इस वृक्षारोपण की विशेष बात यह रहेगी कि इनकी देखभाल की जिम्मेदारी ग्रुप वाइज स्कूल के छात्र-छात्राओं के जिम्मे रहेगी - जिसकी मॉनिटरिंग संस्था के साथ-साथ स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं करेंगे - इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक जीएस भामरा के साथ ए एस पलाहा, जगदीश जब्बल , ए एस गिल, हरबक्श सिंह, डॉ कुलदीप छाबड़ा भूपेंद्र सिंह, सुखबीर सिंघोत्रा सहित क्षेत्र के पार्षद लीलाधर चंद्राकर एंव ग्रीन आर्मी के नेत्तृव में श्रीमती हरदीप काैर , एन आर नायडू , रवि ठाकुर, राजु लाल यादव, गुरदीप टुटेजा, ताेसन साहू इत्यादी ने उपस्थित होकर इस महत्वपूर्ण कार्य मे सहयोग दिया -


RELATED NEWS
Leave a Comment.