Top Story
डीजल पेट्रोल की मंहगाई व सरकार की गलत नीतियो से बर्बाद हो रहे ट्रांसपोर्टर 02-Jul-2021
देश भर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुडे़ 20 करोड परिवारो की रोजीरोटी के संकट में | आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की छत्तीसगढ ईकाई ने रमन सिंह को सौंपा ज्ञापन | सड़को पर होने वाली प्रशासनिक लूट अवैध उगाही पर रोक लगे | आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्य्क्ष व छत्तीसगढ के पुर्व मुख्यमन्त्री डा. रमन सिंग से मुलाकात कर पुरे देश भर मे डीजल पेट्रोल की मंहगाई व सरकार की गलत नीतियो से बर्बाद हो रहे ट्रांसपोर्ट कारोबार के मुद्दे पर बात की| आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की छत्तीसगढ ईकाई की ओर से आग्रह किया गया है कि वे देश भर के ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े 20 करोड़ लोगों की रोजी रोटी पर चल रहे संकट पर जल्द केंद्र सरकार से बातचीत कर एक राष्ट्रीय व्यापी बैठक ट्रांसपोर्ट संगठनो के साथ आयोजित की जाये व बर्बाद होते इस ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को बचाया जा सके ! डीजल पेट्रोल को GST के दायरे मे लाया जाये जिससेे पेट्रोलियम पदार्थो का दाम कम हो , केंद्र सरकार मंहगाई को देखते हुऐ रोड़ ट्रांसपोर्ट का भी कम से कम प्रति टन प्रति किमी. का माल भाड़ा देश भर मे तय करे | भ्रष्टाचार मुक्त भारत के तहत ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से देश भर मे सड़को पर होने वाली प्रशासनिक लूट अवैध उगाही पर रोक लगे व अन्य मांगे ज्ञापन के माध्यम से रखी व उन्होने पुर्ण अशवासन दिया है कि वे जल्द केंद्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से बातकर बैठक अयोजित करवायेगें आज इस बैठक मे छत्तीसगढ सीमेंट ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति के सदस्य अंजय शुक्ला , रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के संरक्षक संयोजक सरदार जसबीर सिंग ढिल्लन, छत्तीसगढ चेंबर आफ कामर्स से हरचरण सिंग साहनी, रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के दिवाकर अवस्थी व आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस छत्तीसगढ से मैनेजिंग कमेटी सदस्य व रायपुर बस्तर कोरापुट परिवहन संघ के अध्यक्ष सुखदेव सिंग सिध्दू ने मुलाकात की |


RELATED NEWS
Leave a Comment.