Sports News
IND vs SL: दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को मिली हार, श्रीलंका ने 4 विकेट से दी शिकस्त, जानिए मैच का आखों देखा हाल 29-Jul-2021
कोलबोंः श्रीलंका ने भारत को दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया है. भारत ने जीत के लिए 133 रन का लक्ष्य दिया था. इसे श्रीलंका ने आखिरी ओवर में दो गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रीलंका की जीत के नायक धनंजय डिसिल्वा रहे जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाए. विजयी रन भी उनके बल्ले से ही निकले. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन वे एक छोर पर डटे रहे जिससे श्रीलंका लक्ष्य तक पहुंच गई. इसके साथ ही तीन मैच की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हो गई हैं. अब दोनों टीमें 29 तारीख को आखिरी मैच में आमने-सामने होंगी. इसमें जो जीतेगा वह टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगा. श्रीलंका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अविष्का फर्नान्डो (11) को तीसरे ही ओवर में 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गए. वे भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में राहुल चाहर को कैच दे बैठे. सादीरा समरविक्रमा भी आठ रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. इससे श्रीलंका ने पावरप्ले का खात्मा दो विकेट पर 39 रन के साथ किया. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने शुरुआती ओवरों में बाउंड्री से ज्यादा रन बनाए. लेकिन भारतीय स्पिनर्स के मोर्चे पर आने के बाद रनगति भी धीमी हो गई और विकेट भी लगातार अंतराल पर गिरने लगे. कुलदीप यादव ने पहले दसुन शनका (3) को स्टंप कराया तो ओपनर मिनोद भानुका (36) को राहुल चाहर के हाथों लपकाया. कुलदीप की गेंदों पर भारत ने कुछ मौके भी गंवाए. इसके तहत एक बार डीआरएस नहीं लिया गया तो एक बार भुवनेश्वर कुमार ने कैच छोड़ दिया.


RELATED NEWS
Leave a Comment.