Top Story
पिकनिक मनाने गये दो नवविवाहित जोड़े नदी में डूबे 4 की मौत.....7 महीने पहले ही हुई थी दोनों जोड़ों की शादी…. 23-Jul-2019

कोरिया । कोरिया में नदी में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। सोमवार की शाम ये हादसा हुआ, जब दो नवविवाहित जोड़े कोरिया जिले के केल्हारी थाना क्षेत्र के बड़काबहरा नदी के झरने में गये थे। मृतक में दो मनेन्द्रगढ़ शहर के निवासी और दो उत्तर प्रदेश के शाहगंज निवासी हैं। दरअसल, दो नवविवाहिता जोड़े सोमवार को तारबहरा अपने बुआ के यहां गए थे, दोपहर में सभी पिकनिक स्पॉट घूमने गए थे। सभी नदी में उतरकर सभी झरना देख रहे थे, इसी दौरान पैर फिसलने से ये हादसा हो गया। चारों की डूबने की वजह से मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक सभी आपस में रिश्तेदार हैं । मृतक के नाम नियाज खान, ताहिर खान, सना खान और शाहीन परवीन है। जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ के हजारी चौक निवासी नियाज खान की शादी उत्तर प्रदेश के शाहगंज निवासी सना से हुई थी। सना के भाई ताहिर खान की शादी मनेन्द्रगढ़ निवासी नियाज की बहन शाहीन परवीन के साथ हुई थी।  ताहिर अपनी बहन सना को छोड़ने और पत्नी शाहीन परवीन को ले जाने के लिए मनेन्द्रगढ़ आया था। इसी दौरान  सोमवार को नियाज, उसकी पत्नी, बहन और जीजा ताहिर के साथ घूमने के लिए केल्हारी के  ताराबहरा अपने रिश्तेदारों के यहां गया था और फिर यहीं से चारों गांव से लगे गुडरू नदी चले गये। तेज बहाव के साथ बारिश का पानी आने की वजह से ये हादसा हो गया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.