Top Story
कृषक ऋण माफी तिहार: 11 समितियों के 7,205 किसानों का 25.47 करोड़ रूपये ऋण हुआ माफ 26-Jul-2019

 रायपुर 25 जुलाई 2019/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लोक हित में व्यापक पैमाने में किसानों का अल्पकालीन कृषि ऋण को माफ किया गया है। रायपुर जिले में केवल सहकारी बैंकों के माध्यम से 64 हजार 953 किसानों का 249.69 करोड़ रूपए का ऋण माफ किया गया है। किसानों को ऋण माफी की जानकारी देने और अन्य कृषक कल्याणकारी जानकारी और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए 20 से 30 जुलाई तक सहकारी समिति स्तर पर, एक अगस्त से 10 अगस्त तक शाखा स्तर पर और 11 अगस्त से 15 अगस्त तक जिला स्तर पर ये आयोजन जा रहा है। 
    जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा आज 11 सहकारी बैंक समितियों में कृषक ऋण माफी तिहार मनाया गया। जिन सहकारी बैंक शाखाओं में कृषक ऋण माफी तिहार मनाया गया उसमें माना, टेकारी, सोड्रा, गिरौद, किरना, मोहरेंगा, खरोरा, आरंग, नारा, सकरी और खिलौरा शामिल है। माना समिति में 238 किसानों का 56 लाख 43 हजार, टेकारी समिति में 257 किसानों का 82 लाख 86 हजार, सोड्रा समिति में 247 किसानों का 56 लाख 50 हजार, गिरौद समिति में 276 किसानों का 75 लाख 78 हजार, किरना समिति में 625 किसानों का 2 करोड़ 64 लाख 40 हजार, मोहरेंगा समिति में 811 किसानों का 3 करोड़ 30 लाख 7 हजार, खरोरा समिति में 1080 किसानों का 3 करोड़ 90 लाख 8 हजार, आरंग समिति में 959 किसानों का 3 करोड़ 15 लाख 3 हजार, नारा समिति में 764 किसानों का 2 करोड़ 82 लाख 4 हजार, सकरी समिति में 1598 किसानों का 5 करोड़ 80 लाख 33 हजार और खिलौरा समिति में 350 किसानों का 1 करोड़ 87 लाख 7 हजार रूपये ऋण माफ किया गया। इस तरह कृषक ऋण माफी तिहार के तहत आज 7 हजार 205 किसानों का कुल 25 करोड़ 47 लाख 83 हजार रूपये का ऋण माफ किया गया है। इसके साथ-साथ सहकारी समितियों में नये सदस्य जोड़े गये तथा खरीफ वर्ष 2019-20 में समस्त पात्र किसानों को ऋण वितरण किया जा रहा है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.