National News
Bihar: बिहार के मोतिहारी जिले में बड़ा हादसा, नाव पलटने से डूबे 22 लोग, एक की मौत 26-Sep-2021

नई दिल्ली। बिहार के मोतिहारी जिले के एक नदी में रविवार सुबह नाव पलटने से 22 लोगों के डूब जाने की खबर सामने आई है। वहीं, इस हादसे में एक शव भी मिला है। यह पूरा मामला प्रशासन के संज्ञान में पहुंचने के बाद राहत एवं बचाव कार्य का सिलसिला शुरू हो चुका है, जिसके तहत अब तक शव मिला है। ये पूरा हादसा नाव पलटने से हुआ है। अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी पहुंचकर नदी में डूबे अन्य लोगों की तलाश में जुटे हुए है। अब ऐसे में क्या कुछ होता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बातएगा, लेकिन आप तब तक इस पूरे मामले से अपडेट होने के लिए जुड़े रहिए न्यूज रूम पोस्ट के साथ।

इसके अलावा चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आई है। पूछताछ के दौरान पता चला कि नाव में सभी लोग घास लेने के लिए सवार हुए थे, तभी ये पूरा हादसा हुआ। नदी में नाव डूबने से स्थानीय लोगों के बीच कोहराम मच गया है। सुरक्षाकर्मी समेत एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर नदी में डूबे लोगों को बचाने में जुटी है। गोताखोरों द्वारा लोगों को बचाने का सिलसिला जारी है। घटनास्थल पर लोग भारी संख्या में मौजूद हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.