Top Story
Cruise reve party - 8 लोगों पर ही कार्यवाही क्यों ? बाकी 1492 पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं ? 03-Oct-2021
मुंबई से गोवा जाने वाला क्रूज़ जिसमें रेव पार्टी के आयोजन की बात और इस आयोजन में अट्ठारह सौ लोगों या अपुष्ट जानकारी के अनुसार पंद्रह सौ लोगों के होने की सूचना है | अब सवाल ये उठता है कि 2 दिन की इस रेव पार्टी आयोजन में अट्ठारह सौ लोगों की उपस्थिति में से सिर्फ 8 लोग एनसीबी द्वारा डिटेन किए गए | अट्ठारह सौ लोगों में से 8 लोग ही नशा करते पकड़ाए बाकी 1792 लोग या 1492 लोग क्या रेव पार्टी के सदस्य नहीं थे ?, क्या ड्रग पार्टी में शामिल नहीं थे ? जिन 8 लोगों को एनसीबी ने गिरफ्तार किया या शक के आधार पर एनसीबी दफ्तर लाया उन्हें रेव पार्टी ड्रेस पार्टी में शामिल होने पर ड्रग का सेवन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है या यूं कहें उनसे जितना ड्रग बरामद हुआ है पहले अपने इस्तेमाल के लिए लेकर गए थे अब ऐसे में फिर सवाल उठता है कि ग्रुप में उपस्थित रेव पार्टी में शामिल बाकी सभी लोगों के नाम पतों की जानकारी एनसीबी ने रखी है या नहीं और अगर रखी है उसकी लिस्ट मीडिया के सामने या पब्लिक डोमेन पर जारी क्यों नहीं की और क्रूज़ में उपस्थित सभी पंद्रह सौ लोगों के नाम और पते की जानकारी नहीं मिली है तो क्यों नहीं ली ऐसा तो हो ही नहीं सकता इतनी बड़ी रेव पार्टी में सिर्फ 8 लोग ही रे पार्टी के सदस्य हैं और 8 लोग ही एंजॉय करने गए हैं और 8 लोग ही ड्रेस का सेवन कर रहे हो और 8 लोग ही अपने पास ड्रग्स रखे हो बाहर हाल कहीं ना कहीं कोई पेज है या तो बड़े लोगों को हंसाने का या उनसे कोई जाति दुश्मनी निकालने का यह अभियान हो और अगर ऐसा नहीं है पर्सनल जाती दुश्मनी नहीं है तो एनसीबी ग्रुप में उपस्थित सभी लोगों की नाम पते व्यवसाय सहित जानकारी पब्लिक डोमेन में डालें| CG 24 News-Singhotra


RELATED NEWS
Leave a Comment.