State News
साहू समाज भिलाई नगर को मिला जिला साहू संघ का दर्जा - छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने दी मान्यता 29-Oct-2021

साहू समाज भिलाई नगर को मिला जिला साहू संघ का दर्जा - उपलब्धि
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने दी मान्यता - चार तहसील के 170 वार्ड अब जिला साहू संघ भिलाईनगर में


भिलाईनगर. साहू मित्र सभा भिलाईनगर को छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने जिला साहू संघ का दर्जा दे दिया है. अब यह  जिला साहू संघ भिलाईनगर कहलाएगा. इसके अंतर्गत  चार तहसील साहू संघ -भिलाईनगर, रिसाली, जामुल, भिलाई तीन चरोदा आएंगे. यानी चार नगरीय निकाय मिलाकर इसमें कुल 170 वार्ड शामिल हो गए हैं.
साहू मित्र सभा भिलाईनगर को जिला साहू संघ का दर्जा देने की बहुप्रतीक्षित मांग 29 अक्टूबर को पूरी हो गई. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने इस आशय का पत्र जारी कर जिला व तहसील साहू संघ के पदाधिकारियों को सूचना दे दी है. असल में जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष खिलावन साहू, नथेला राम साहू के समय से ही तत्संंबंध में मांग की जा रही थी.
प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने जारी पत्र में कहा है कि- छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ एकीकृत नियमावली अनुच्छेद 4 (घ) के अनुसार चंूकि दुर्ग भिलाईनगर बी श्रेणी का दर्जा प्राप्त है जो कि राजभोगी शहर के समकक्ष माना जाता है अत: भिलाईनगर को जिला साहू संघ का दर्जा प्रदान किया जाता है.
अनुशंसा के लिए जताया आभार
साहू मित्र सभा भिलाईनगर अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू समेत तहसील साहू संघ रिसाली के अध्यक्ष संतोष साहू, भिलाई तीन चरोदा तहसील साहू के अध्यक्ष चन्द्रभूषण साहू, तहसील साहू संघ जामुल के अध्यक्ष डॉ.देवशरण साहू समेत समस्त पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी सहित प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों की अनुशंसा के लिए उनका आभार जताया है.
पिछले वर्ष दिया था आवेदन-साहू
साहू मित्र सभा भिलाईनगर के अध्यक्ष हरिद्वारिका साहू ने बताया कि प्रदेश साहू संघ को सितंबर 2020 में जिला साहू संघ का दर्जा देने के लिए पुन: आवेदन दिया गया था. इसे 29 अक्टूबर 2021 से जिला साहू संघ का दर्जा मिल गया है.

 
 


RELATED NEWS
Leave a Comment.