State News
*जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने* 30-Oct-2021
*छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जन औषधि केंद्र को भारत सरकार ने सराहा* *छत्तीसगढ़ के तीन महत्वपूर्ण जन औषधि केंद्रों में शामिल* *जेनरिक दवाओं से आम आदमी को काफी राहत मिली - सचिदानंद उपासने* रायपुर, 29 अक्टूबर 2021/ भारतीय जन औषधि केन्द्र के माध्यम से आम आदमी को सस्ती दवाएं देने की दिशा में छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन की पहल से अब काफी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। राष्ट्रीय एकता सप्ताह यूनिटी डे के अवसर पर आज महावीर नगर गुरूव्दारा में जन औषधि मित्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए जनौषधि कल्याण जागरुकता समिति के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सचिदानंद उपासने ने कहा कि प्रधानमंत्री के देशव्यापी अभियान से लोगों के दवाईयों के खर्च में काफी कमी आई है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है। उन्होने एसोसियेशन की सेवा भाव से चलाई जा रही डिस्पेंसरी को नेक कार्य बताया। एसोसिएशन के संयोजक जीएस बॉम्बरा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य *सरबत का भला* के अनुसार संस्था ने जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा रहा है। एहोसियेशन के सदस्य डॉः बीएस सलूजा ने बताया कि वे लगातार जेनेरिक दवाइयों का ही उपयोग कर रहे हैं और स्वस्थ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है किसी भी बीमारी के लिए जनौषधि केन्द्र की जेनेरिक दवाओं का उपयोग करें | उल्लेखनीय है कि ब्रॉन्डेड दवाइयां महंगी होती तो जेनेरिक दवाएं सस्ती होती है। दोनों की गुणवत्ता में कोई अन्तर नहीं होता। इस अवसर पर जन औषधि के जागरूकता का प्रचार प्रसार करने वाले 40 लोगों को टी-शर्ट एवं कैप वितरित किया गया, साथ ही 5 लोगों को "जन औषधि मित्र" एवं 5 प्रबुद्ध नागरिकों को "जन औषधि" प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.