Top Story
राज्य उत्सव के शुभारंभ की जगह समापन क्यों ? 01-Nov-2021
नवंबर को राज्योत्सव शुरू होता है या समापन समारोह मनाया जाता है ? समझ नही आ रहा | छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस राज्योत्सव के रूप में हर वर्ष उसके स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर लगातार मनाया जा रहा है जो कि 1 तारीख से शुरू होकर सप्ताह भर चलता था बाद में इसे कम करके 3 दिन का किया गया - परंतु इस बार राज्य सरकार अदूरदर्शिता का परिचय देते हुए राज्य स्थापना दिवस को राज्योत्सव समापन दिवस के रूप में मना रही है | छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 3 दिन का आदिवासी नृत्य महोत्सव मनाया गया उसके बाद 31 अक्टूबर को कोई आयोजन नहीं हुआ और राज्य स्थापना दिवस 1 नवंबर के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह के साथ ही राज्योत्सव का समापन समारोह मनाया जा रहा है| नियमानुसार अब तक हर वर्ष 1 नवंबर को राज्योत्सव का आगाज होता था जो 7 दिन चलता था जिसे बाद में 3 दिन का किया गया परंतु इस बार 1 तारीख को राजस्व का आगाज ना कर समापन समारोह मनाना आश्चर्य का विषय है | 2017 - 2018 और 2019 के राज्य उत्सव का छत्तीसगढ़ जनसंपर्क की वेबसाइट से डिटेल का उल्लेख भी हमने उल्लेखित किया है जो इस बात का प्रमाण है कि कभी भी राज्य उत्सव का समापन 1 नवंबर को नहीं हुआ |


RELATED NEWS
Leave a Comment.