Top Story
मिट्टी के बर्तन बनाने वाले एक कुम्हार से खास बातचीत 02-Nov-2021
दीपावली के त्यौहार की खुशियां बांटने बाजार सजने लगा है खरीददारी के लिए लोग घरों से निकल रहे हैं इन तस्वीरों में नजर आ रहा है की दुकानदार अपनी दुकानों को सजा रहे हैं और अपनी वस्तुओं को बेचने के लिए गांव से भी लोग शहरों की ओर रुख कर रहे हैं और सड़क किनारे जहां जगह मिली दुकान लगाकर अपनी आजीविका के लिए मेहनत कर रहे हैं | यह है जेठाराम चक्रधारी आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुरूद कुटेला के रहने वाले हैं अपने पूरे परिवार के साथ मिट्टी के दीए बेचने राजधानी रायपुर पहुंचे हैं | मात्र ₹10 प्रति दर्जन की कीमत पर यह मिट्टी के दीए बेचने वाला कुम्हार परिवार 4 दिनों तक राजधानी में रहकर आजीविका की व्यवस्था करने में लगा है | जेठू राम चक्रधारी ने सीजी 24 न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि पत्नी के अलावा उनके तीन बेटे एक बहू और एक नाती है | समय त्यौहार और मौसम के अनुसार यह मिट्टी के अलग-अलग तरह के बर्तन बनाकर अपनी आजीविका चलाते हैं | जेठू राम चक्रधारी को केंद्र एवं राज्य सरकार की किसी भी योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और ना ही आज तक उन्होंने कोई लाभ लिया है | अपनी मेहनत और अपनी कला हुनर और परिवार के सहयोग से अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं | बातचीत में उन्होंने बताया कि वे मंत्री शिव लहरिया को जानते हैं वह उनके क्षेत्र के विधायक और मंत्री हैं परंतु उनके पास कभी कोई सहायता के लिए नहीं गए हैं | सीजी 24 न्यूज़ चैनल आम लोगों से अपील करता है कि वह स्थानीय लोगों के द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग कर अपना त्यौहार मनाए जिससे मेहनतकश, मजदूर अपनी कला कौशल से निर्मित आम लोगों के उपयोग में आने वाली एवं सजावट की वस्तुएं बेचकर उसका लाभ प्राप्त कर सकें और त्यौहार की खुशियां मना सकें |


RELATED NEWS
Leave a Comment.