State News
कलेक्टर को बिलासपुर से हटाने और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र 03-Nov-2021
मन्नू मानिकपुरी संवाददाता / बिलासपुर - राज्योत्सव में निमंत्रण न मिलने से बिफरे शहर विधायक शैलेश पाण्डेय ने कलेक्टर सारांश मित्तर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है राज्योत्सव कार्यक्रम में दरकिनार किए गए जनप्रतिनिधियों की आड़ में अपनी पीड़ा को शब्दों में उतारते हुए विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है जनप्रतिनिधि का अपमान आपका भी अपमान है । इसलिए बिलासपुर कलेक्टर के कृत्य पर अविलम्ब संज्ञान ले विधायक शैलेष पाण्डेय ने जीपीएम कलेक्टर और उनके द्वारा किए गए सम्मान को पत्र में उल्लेखित करते हुए बिलासपुर कलेक्टर के रवैये को अपमानजनक बताया है पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धनतेरस व दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कलेक्टर सारांश मित्तर को राज्योत्सव का विलेन बताकर बिलासपुर से हटाने और राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने का आग्रह किया है । अबकी बार गुटीय राजनीति के भंवर में कलेक्टर सारांश मित्तर फस गए है बिलासपुर विधायक बनने के बाद गुटीय राजनीति के चलते हर छोटे बड़े मौके पर दरकिनार किए जाने के बावजूद शैलेष पाण्डेय आमजन के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में कामयाब रहे है शैलेष पाण्डेय को लाइम लाइट से दूर रखने की चेष्टा करने वालो ने राज्योत्सव में स्थानीय प्रशासन का कंधा इस्तेमाल किया है जिसके बाद विधायक शैलेष पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री को आदरणीय बड़े भईया सादर प्रणाम अंकित करते हुए लिखा है कि अत्यंत खेद के साथ आपको कहना पड़ रहा है कि बिलासपुर के कलेक्टर डाॅ. सांराश मित्तर जी आपकी सरकार का और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का अपमान लगातार कर रहे है। कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में आम जनता से जुड़कर कार्य कर रही है और आपके नेतृत्व में शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य जनप्रतिनिधि कर रहे है वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर का प्रशासनिक अमले के मुखिया सम्मानीय कलेक्टर बिलासपुर जो कि जनता का अपमान कर रहे है और जनता से चुने हुये सभी जन प्रतिनिधियों का भी अपमान कर रहे है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.