Rajdhani
एनजीओ में फर्जी नियुक्ति को लेकर कार्रवाई की मांग, किसान कल्याण संघ के अध्यक्ष ने लगाए गंभीर आरोप 25-Nov-2021
रायपुर। किसान कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पु घनश्याम यादव ने प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने एनजीओ में फर्जी नियुक्ति को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राजेश तिवारी को समाज कल्याण विभाग के सचिव के द्वारा एनजीओ राज्य निशक्तजन शोध संस्थान माना के नाम के एनजीओ कार्य अनुभव दिखाकर दिनांक 14 अगस्त 2004 को उपसंचालक समाज कल्याण के पद पर नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति पत्र में परिवीक्षा अवधि का कोई उल्लेख नहीं है। इसीलिए यह नियुक्ति पत्र फर्जी है, जो एनजीओ का अनुभव प्रमाण पत्र देकर नियुक्ति की गई एवं उनकी नियुक्ति के पश्चात 5 माह 2014 को की गई यह पद लोक सेवा आयोग का है। जिसमें सुनील कुमार सचिव समाज कल्याण विभाग में नियुक्ति करता बनाकर लोक सेवा आयोग से बिना अनुमति के फर्जी नियुक्ति किया है। सुनील कुमार सचिव के द्वारा फर्जी आदेश जारी करके राजेश तिवारी को जो वेतन दिया गया उस राशि को वसूली किया जाए। फर्जी नियुक्ति को भी निरस्त किया जाए। उन्होंने बारदाने को लेकर कहा कि बारदाना किसानों को समय पर उपलब्ध होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो सीएम निवास का घेराव करेंगे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.