Top Story
गरियाबंद के खट्टी गांव में डायरिया, एक बुजुर्ग महिला की मौत - 12 लोग पीड़ित
गरियाबंद के खट्टी गांव में डायरिया फैल गया हैं गांव के 12 लोग डायरिया से पीड़ित हुवे हैं जिनमे से 7 बीमार जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं यहां
> डायरिया से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई हैं 2 दिन पहले पिला बाईं नाम की महिला की डायरिया से मौत हुई हैं लोगों की शिकायत और स्वास्थ विभाग को सूचना दिए जाने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाया हैं दरअसल इस गांव में 3 दिन पहले बाढ़ आई थी सोंढूर नदी का पानी गांव में घुसा था, यहां के बहुत से हैंडपंप बाढ़ में डूबे थे ग्रामीणों तथा स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि इसी वजह से गंदा पानी हैंडपंप में जाने के चलते डायरिया फैला। दुष्यंत साहू की रिपोर्ट
RELATED NEWS
-
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार 12-Sep-2024
Leave a Comment.