Top Story
नगर निगम के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, स्मार्ट सिटी के अधिकारी क्या करते हैं ? 04-Dec-2021

किसी भी प्रदेश या शहर में जनता द्वारा किसी पार्षद विधायक महापौर एवं सरकार को बदलने का मतलब यह होता है कि पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई गलतियों लापरवाही यों को नया जनप्रतिनिधि सुधारें और ध्यान दें और अगर इसके बावजूद भी नए जनप्रतिनिधि नागरिकों की मूलभूत आवश्यक समस्याओं का निराकरण नहीं करता तो जनता जाए तो कहां जाए ? राजधानी में शहर के बीचो-बीच भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर और प्रदेश के सबसे बड़े भीमराव अंबेडकर अस्पताल, डेंटल हॉस्पिटल और मेडिकल कंपलेक्स जाने वाले मार्ग पर स्थित तिराहे को पढ़े-लिखे लाखों की तनख्वाह लेने वाले इंजीनियरों ने गलत तरीके से सड़क के बीचो बीच बनाकर दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर लोगों की जान जोखिम में डालने का गंभीर अपराध किया है |

 

15 वर्षों से सड़क के बीचो बीच गलत तरीके से निर्मित इस चौराहे से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह उनके मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों सहित संबंधित विभाग के बड़े अधिकारी, जनप्रतिनिधि हजारों बार यहां से गुजरे परंतु किसी ने भी सड़क के बीचो-बीच बने इस गलत तिराहे को सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दिया | इस गलत तिराहे से इनके वाहन यूं ही गुजरते ररहे | वहीं दूसरी तरफ सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस सरकार के जनप्रतिनिधियों ने भी 3 सालों से इस गलत तिराहे को सुधारने की सुध नहीं ली और ना ही सुधारने का प्रयास किया | भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस के वर्तमान जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम जनता आज तक भुगत रही है | यहां यह बताना भी अति आवश्यक है कि इस गलत तिराहे के चबूतरे वाले मार्ग से गुजरने वाले अधिकांश लोग भीमराव अंबेडकर अस्पताल , डेंटल हॉस्पिटल जाने वाले मरीज उनके वाहन एवं पूरे प्रदेश से दवाइयां लेने मेडिकल कंपलेक्स आने वाले लोग भी इस गलत तिराहे के चबूतरे के कारण दुर्घटना का शिकार होते हैं | क्या कारण है कि नगर निगम के अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, स्मार्ट सिटी के अधिकारी गलत तरीके से निर्मित सड़क के बीचो बीच के चबूतरे को हटाने की कोई कार्यवाही नहीं कर रहे | बाहर हाल सीजी 24 न्यूज़ इस गलत तिराहे के चबूतरे को हटाने की मांग करता है ताकि आम जनता का आवागमन सुगम हो और वह दुर्घटनाओं से बचें|



RELATED NEWS
Leave a Comment.