State News
*क्रिसमस जागरण कार्यक्रम - कैरोल द्वारा क्रिसमस का संदेश* 08-Dec-2021
""कैरोल द्वारा क्रिसमस का संदेश "" संत जोसेफ महा गिरजाघर रायपुर छत्तीसगढ़ में प्रभु यीशु के जन्म उत्सव वर्ष 2021 कैरोल द्वारा क्रिसमस का संदेश एवं क्रिसमस जागरण कार्यक्रम का आयोजन पैरिस काउंसिल की बैठक में तय किया गया कि प्रभु यीशु के जन्म उत्सव क्रिसमस संदेश हेतु कैरोल की अगवाई दो दलों में की जाएगी , प्रथम दल की अगुवाई पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलिप एंव पल्ली कौउसिल के सदस्य एवं दूसरा दल फादर संजीत टोप्पो एवं पल्ली कौउसिल के सदस्य विश्वासी परिवारों में जाकर प्रभु यीशु के आगमन के पवित्र वचन एंव आशीष के द्वारा प्रभु यीशु के जन्म उत्सव क्रिसमस का संदेश दिया जाएगा *क्रिसमस जागरण कार्यक्रम* (1)दिनांक 7 दिसंबर मंगलवार 2021 ,शाम 6:00 बजे रावतपुरा फेस टू एवं गंज थाना क्षेत्र (2)दिनांक 8 दिसंबर बुधवार 2021 शाम 6:00 बजे रावतपुरा फेस 2 एवं मठपुरैना (3)9 दिसंबर गुरुवार 2021 शाम 6:00 बजे न्यू काशीराम नगर एवं मठपुरैना (4) 10 दिसंबर शुक्रवार 2021 शाम 6:00 बजे न्यू काशीराम नगर एवं राजा तालाब (5)11 दिसंबर शनिवार 2021 शाम 6:00 बजे कुशालपुर एवं टिकरापारा (6)12 दिसंबर रविवार 2021 शाम 6:00 बजे संजय नगर एवं संतोषी नगर बी (7)13 दिसंबर सोमवार 2021 शाम 6:00 बजे सेजबहार एवं बैरन बाजार (8)14 दिसंबर मंगलवार2021 शाम 6:00 बजे पुराना पेंशनवाड़ा एवं बैरन बाजार (9)15 दिसंबर बुधवार 2021 शाम 6:00 बजे पुराना पेंशनवाड़ा एवं श्याम नगर (10)16 दिसंबर गुरुवार 2021 शाम 6:00 बजे संतोषी नगर के एवं श्याम नगर (11)17 दिसंबर शुक्रवार 2021 शाम 6:00 बजे संतोषी नगर ए एवं कटोरा तालाब (12) 18 दिसंबर शनिवार 2021 शाम 6:00 बजे नया पेंशनवाड़ा एवं कटोरा तालाब (13) संत जोसफ महागिरजाघर मैं दिनांक 20 एंव 21 दिसंबर सोमवार एंव मंगलवार 2021 को शाम 6:00 बजे से धार्मिक पुरोहितों गण (फादर) द्वारा वासियों के लिए पाप स्वीकार , (14) दिनांक 24 दिसंबर दिन शुक्रवार 2021 रात्रि 11:00 बजे संत जोसफ महागिरजाघर में मुख्य याजक के रूप में महाधर्माध्यक्ष महामहिम परमश्रद्धेय आर्चबिशप डॉक्टर विक्टर हेनरी ठाकुर जी एवं पल्ली पुरोहित फादर जोस फिलिप एवं अन्य फादर गण की अगुवाई में पुजन विधी सम्पन्न कि जावेगी, (15)दिनांक 25 दिसंबर दिन शनिवार 2021 को सुबह 8:30 बजे प्रभु यीशु ख्रीस्त के जयंती का पवित्र मिस्सा बलिदान की पूजन विधि संपन्न की जाएगी,


RELATED NEWS
Leave a Comment.