State News
लिमो उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर क्रियाशील… 21-Dec-2021
छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने लिमो में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया। इस प्रकार गंडई उपसंभाग के अन्तर्गत लिमो उपकेन्द्र की क्षमता 3.15 एमव्हीए से बढ़कर 6.30 एमव्हीए हो गई है। विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से लिमो उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा ने बताया कि लिमो उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए का अतिरिक्त पाॅवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम बिरखा, बसावर, बुढ़ासागर, भुरसाटोला, ढ़ाबा, दुल्लापुर, गायमुख, ईरिमकसा, कटंगी, खौड़ा, कोदवा, लालपुर, लिमों, मुण्डाटोला, नादिया, सर्राकापा, सेतवा, बरबसपुर, बेन्द्री, बिरपुरखूर्द, चिलगुड़ा हरडंडा, कांशीटोला, निवासपुर, पेण्डरवानी, संबलपुर एवं सुखरी आदि 27 ग्रामों के लगभग 3450 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम आउट अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे ने कार्यपालन अभियंता छगन शर्मा, एन.के. गुरूपंचायन, ए.डी. टण्डन, सहायक अभियंता अनिल कुमार रामटेके, मुकेश कुमार साहू, नुरेन्द्र कुमार साहू, ए.के. द्विवेदी, कनिश्ठ अभियंता नरेश कुमार नेताम और उनकी टीम को बधाई दी है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.