National News
देश में कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. 31-Jan-2022

देश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी होने के बाद कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला किया है. सोमवार को मध्य प्रदेश (MP) और पश्चिम बंगाल (WB) सरकार ने स्कूल खोलने का एलान किया. मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल आगामी 1 फरवरी से खोले जाएंगे, जबकि पश्चिम बंगाल में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूल और कॉलेज 3 फरवरी से खोलने का फैसला लिया गया है. चलिए यह जान लेते हैं कि अब तक किन राज्यों ने स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.

1. मध्य प्रदेश सरकार ने सोमवार को बताया कि आगामी 1 फरवरी से राज्य के कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे.

2. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने सोमवार को एलान किया कि राज्य में कक्षा 8 से 12 तक के स्कूलों और कॉलेजों को आगामी 3 फरवरी से खोला जाएगा. इसके अलावा 7वीं तक के छात्रों को अभी ऑनलाइन क्लासेज के जरिए ही पढ़ाई करनी होगी.



RELATED NEWS
Leave a Comment.