Top Story
राहुल गांधी का रायपुर प्रवास टी.एस. सिंहदेव निराश, भूपेश बघेल की योजनाओं को हरी झंडी 04-Feb-2022

*राहुल गांधी का रायपुर प्रवास, टी.एस. सिंहदेव निराश - राहुल गांधी भी मीडिया के सामने नहीं आए

भूपेश बघेल की योजनाओं को हरी झंडी*

 

कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े साहब आए और चले गए, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनों को हरी झंडी दिखाकर उन्होंने साबित कर दिया कि प्रदेश में सब कुछ ठीक ठाक है परंतु प्रदेश में चल रहे कुर्सी के विवाद पर कुछ नहीं बोले |

 

हम बात कर रहे हैं इंडियन नेशनल कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जो छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखने, राजीव गांधी भूमिहीन कृषक गरीब कल्याण योजना एवं राजीव मितान क्लब योजना का लोकार्पण करने के बाद दिल्ली वापस लौट गए | एयरपोर्ट से राहुल गांधी को बस के द्वारा सभा स्थल लाया गया जहां उन्होंने प्रदेश की योजनाओं, प्रदेश के कार्यक्रमों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रत्यक्ष देखा और समझा और सराहा | यहां तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा परंतु इन सभी कार्यक्रमों के दौरान छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी के अढ़ाई साल के दावेदार प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव दीन हीन की स्थिति में उनके पीछे पीछे घूमते रहे, स्टेज पर भी उन्हें राहुल गांधी के बाजू में जगह नहीं दी गई | कुछ क्षणों के लिए उन्हें राहुल गांधी से बात करने का मौका मिला परंतु उस मौके का उन्होंने क्या उपयोग किया यह सार्वजनिक नहीं हो पाया है, एक अंदाजा लगाया जा सकता है कि टी एस सिंहदेव ने उस छोटे मगर कीमती समय का उपयोग करते हुए राहुल गांधी से प्रदेश में उनके साथ हो रहे अपमान के बारे में बताने की कोशिश की होगी परंतु शोरगुल वाले उत्सवी कार्यक्रम में उनकी आवाज शायद दब कर रह गई होगी और हो सकता है कि राहुल गांधी ने भी उन्हें कोई तवज्जो नहीं दी होगी ! कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी भी मीडिया के सामने नहीं आए क्योंकि वह जानते थे अगर वह मीडिया के सामने आए तो हो सकता है कि मीडिया की तरफ से सबसे पहला सवाल इस मामले में ही आ सकता है कि भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के बीच कुर्सी विवाद पर क्या निर्णय लिया गया |

 

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के रायपुर प्रवास के दौरान उनके स्वागत के लिए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव द्वारा लगाए गए स्वागत बोर्ड होल्डिंग्स को नगर निगम रायपुर द्वारा राहुल गांधी के रायपुर पहुंचने से पहले ही उतार कर हटा दिया गया था और यह अपमान भरा कड़वा घूंट टीएस सिंहदेव को पीना पड़ा और वे चुप रहे | अब राहुल गांधी के जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव मीडिया का सामना किस तरह करेंगे और क्या जवाब देंगे यह तो उनके बयान के बाद ही पता चलेगा |



RELATED NEWS
Leave a Comment.