Top Story
एयरपोर्ट की टैक्सियों के महंगे किराए पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब 05-Feb-2022
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बजट की जानकारी विस्तार से दी | उन्होंने अपने विभाग के बारे में भी पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए | रायपुर में कार्गो सुविधा की बात भी उन्होंने कही, बिलासपुर एयरपोर्ट के विस्तार के बारे में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से अनेकों बार चर्चा करने के बावजूद भूमि हस्तांतरण एयरपोर्ट अथॉरिटी को नहीं किया जा रहा है, इसलिए विस्तार रुका हुआ है | इसी प्रकार अंबिकापुर दरिमा हवाई अड्डे के बारे में उन्होंने कहा कि अब प्रदेश सरकार का अपना एयरपोर्ट है परंतु हम अति शीघ्र उसे भी मुख्यधारा में लाएंगे | एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि देश में हवाई अड्डों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और हवाई यात्रा आसान हुई है , नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल यात्रा और हवाई यात्रा की तुलना करते हुए बताया कि रेल के सेकंड एसी और फर्स्ट एसी के मुकाबले हवाई यात्रा का फेयर 15% कम है | एयरपोर्ट की संख्या में वृद्धि एवं सस्ती हवाई यात्रा के बावजूद यात्रियों को हवाई जहाज की टिकट से ज्यादा खर्च एयरपोर्ट से बाहर शहर जाने में लगता है इस पर नागरिक उड्डयन विभाग ध्यान क्यों नहीं देता ?* एक सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा विभाग टैक्सियों का संचालन नहीं करता इसलिए इस बारे में हम कुछ नहीं कर सकते | यहां यह बताना उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री शायद यह भूल गए हैं कि एयरपोर्ट पर टैक्सियों का संचालन करने के लिए कंपनियों को ठेका दिया जाता है और यह ठेका इतना महंगा होता है कि टैक्सी संचालन करने वाले ठेकेदार ठेके की राशि को समायोजित करने के लिए महंगी दर पर टैक्सिया उपलब्ध कराते हैं और बाहर की टैक्सियों को एयरपोर्ट में आने की पूरी तरह मनाही रहती है | एयरपोर्ट में टैक्सियों का संचालन करने वाले ठेकेदार एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर खुलेआम दादागिरी करते हैं, यात्रियों को मजबूर करते हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा निर्धारित कंपनी की महंगी टैक्सियों से ही अपने गंतव्य तक जाएं अन्यथा उन्हें पैदल ही जाना पड़ेगा | एयरपोर्ट से शहर तक जाने के लिए हवाई जहाज के टिकिट फेयर के बराबर तथा कभी कभी उससे भी ज्यादा किराया टैक्सी संचालक मांगते हैं | Ola और uber ऑनलाइन बुकिंग वाली कैब को भी एयरपोर्ट से यात्री ले जाने की इजाजत नहीं होती है |


RELATED NEWS
Leave a Comment.