Top Story
जेल में भी मुस्लिम महिला बंदियों को हिजाब पहनाया जाएगा क्या ? 13-Feb-2022
*हिजाब विवाद पर कुछ सवाल* कर्नाटक के स्कूल कॉलेज से उठा हिजाब का विवाद पूरे देश में फैल रहा है | अनेक तरह के बयान सामने आ रहे हैं, कोई कह रहा है कि मुसलमान लड़कियों को बेपर्दा किया जा रहा है, कोई कह रहा है कि उन्हें पढ़ाई से रोका जा रहा है, कोई कह रहा है कि मुसलमान लड़कियां को शिक्षित होने से रोका जा रहा है, कोई कह रहा है कि हिजाब पहनकर ही मुस्लिम लड़कियां जाएंगी अगर कोई बीच में आएगा तो उसका हाथ तोड़ दिया जाएगा, कोई कह रहा है कि मुस्लिम धर्म में हिजाब पहनना आवश्यक है, हिजाब से सर बाल ढके जाते हैं, किसी को मुस्लिम लड़कियों के बाल क्यों देखने हैं ? और भी ना जाने क्या-क्या सवाल-जवाब, मुद्दे टीवी चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर चल रहे हैं | *कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर!* इन सबसे हटकर मेरा भी एक सवाल है कि क्या कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर किसी भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने हिजाब पहनकर ही जाएंगी या जाती हैं ? क्या कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर पुलिस में भर्ती होगी तो क्या हिजाब पहनकर ही पुलिस की ड्यूटी करेगी ? पुलिस की वर्दी नहीं पहनेगी ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर डॉक्टर बनेगी तो क्या हिजाब पहनकर ही लोगों का इलाज करेगी ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर जल थल और वायु सेना में भर्ती होगी तो क्या हिजाब पहनकर ही अपनी ड्यूटी निभायेगी, देश की रक्षा करेगी सेना की वर्दी नहीं पहनेगी ? कोई मुस्लिम लड़की या महिला अगर देश के लिए क्रिकेट खेलेगी तो क्या हिजाब पहनकर क्रिकेट खेलेगी ? या खेलतीं है ? कोई मुस्लिम लड़की और महिला अगर किसी भी तरह के स्पोर्ट्स में भाग लेगी तो क्या हिजाब पहनकर खेलेगी ? या खेलती है ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर एंकर या रिपोर्टर बनेगी तो क्या हिजाब पहनकर ही एंकरिंग और रिपोर्टिंग करेगी ? या करती है ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर कलेक्टर कमिश्नर है या बनेगी तो क्या हिजाब पहन कर ही ड्यूटी पर जाती है या जाएगी ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की जो देश में कहीं भी विधायक, सांसद, मंत्री या जनप्रतिनिधि है वह हिजाब पहनकर ही अपने दायित्व का निर्वहन करेगी ? या करती हैं? कोई भी मुस्लिम महिला या लड़की अगर खुद का व्यवसाय कर रही है तो क्या हिजाब पहनकर ही कर रही है ? या करेगी ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की शासकीय या निजी किसी भी तरह की कोई भी नौकरी कर रही है या करेगी तो क्या हिजाब पहनकर ही करेगी ? या हिजाब पहनकर ही कर रही है ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर मजदूरी करती है या करेगी तो क्या हिजाब पहनकर ही करती है ? या हिजाब पहनकर ही करेगी ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अपने जान पहचान वालों या पड़ोसी जो किसी अन्य धर्म के हैं उनके विवाह, सगाई, एनिवर्सरी, बर्थडे या अन्य खुशी या दुख के अवसर पर उनके यहां जाएगी तो क्या हिजाब पहनकर ही जाती हैं ? या हिजाब पहनकर ही जाएगी ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर मिस प्रदेश, मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स, के अलावा किसी भी तरह की प्रतियोगिता में भाग लेगी तो क्या हिजाब पहनकर ही लेगी ? या लेती हैं ? कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर फिल्म लाइन में किसी भी तरह का कोई रोल अदा करती हैं तो क्या हिजाब पहनकर ही करती हैं या करेंगी ? मुस्लिम समाज के सांसद, मंत्री, बड़े जनप्रतिनिधि, मुस्लिम समाज के चौधरी जो जगह-जगह बयान देते फिरते हैं कि देश में मुसलमान 15% हैं | उन्हें यह भी समझ लेना चाहिए कि जब मुस्लिम समाज 15% है और वह अपने आप को समाज के नाते हिंदुस्तान में अलग-थलग अपनी नीतियां चलाएंगे कहते फिरते हैं तो 85% प्रतिशत अन्य समाज अगर उनसे लेनदेन, खरीदी - बिक्री, उठना - बैठना, मिलना जुलना बातचीत करना सुख दुख में बुलाना और जाना छोड़ देगा क्या यह संभव है ? हर समाज के मुखिया से अपील है कि वे समाज को धार्मिक भावनाओं के आधार पर ना बांटें, सामाजिक दूरी ना बनाएं, आपस में मेलजोल रखें, संविधान के अनुसार चलने की बातें बताएं, और अगर संविधान में कोई कमी है तो संविधान में संशोधन होने तक इंतजार करें या संशोधन करवाएं लेकिन कानून के खिलाफ जाकर धार्मिक मतभेद पैदा ना करें, आपसी मेलजोल, उठना - बैठना, सुख दुख में जाना आना प्रभावित ना करें | कोई मुस्लिम महिला या लड़की अगर किसी अपराध में गिरफ्तार होती है तो उसे जेल में भी हिजाब पहनाया जाएगा क्या ?


RELATED NEWS
Leave a Comment.