Top Story
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शत प्रतिशत समयबद्धता हासिल की 16-Aug-2019
रायपुर – 16 अगस्त,2019-दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में ऐतिहासिक सफलता दर्ज करते हुए 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 100% समयबद्धता हासिल की जो कि रायपुर रेल मंडल के लिए गौरव की बात है यह उपलब्धि पिछले कुछ वर्षों के बाद हाल ही में गाड़ियों की सही रिपोर्टिंग के लिए लगाए गए डाटा लागर लगने के पश्चात मिली है । पहली बार रायपुर रेल मंडल ने 100% समयबद्धता हासिल करने में सफलता प्राप्त की है यह समयबद्धता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस कि समयबद्धता के कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन को भी 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के अवसर पर पूरे देश में समयबद्धता के आंकलन में अव्वल नंबर पर रहा है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की समयबद्धता पुरे 17 जोन में सर्वाधिक 97.47 रही है । संपूर्ण भारत में 69 रेल मंडल में मात्र 5 मंडलों को 100% समयबद्धता हासिल हुई है जिसमे रायपुर, जोधपुर, रांची, भावनगर, नागपुर(मध्य रेलवे) के मंडल शामिल है । हाल ही में रेलवे परिचालन की विधाओं में नए-नए अनुप्रयोग से गति बढ़ाने के चलते रायपुर मंडल ने भी निरंतर सफलता के नए आयामों को प्राप्त किया है जहां एक और मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों की समयबद्धता बढ़ रही है वहीं माल गाड़ियों की भी स्पीड में वृद्धि हो रही है । ज्ञात हो कि भारतीय रेलवे मे रायपुर रेल मंडल लदान के क्षेत्र में संपूर्ण मंडलों में आठवां स्थान प्राप्त कर चुका है । इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर ने वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद्र त्रिपाठी सहित परिचालन विभाग की संपूर्ण टीम की हौसला अफजाई की एवं पुरस्कार की घोषणा भी की, रायपुर मंडल की इस उपलब्धि के लिऐ सभी अधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.