State News
प्रदेश में घटी कोरोना की रफ्तार, इन जिलों मे नहीं मिले एक भी मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े 05-Mar-2022

रायपुर। कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिल रहा है। अब तक 11 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 107 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 888 हो गए हैं।

107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 224 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 0 मौतें हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1151343 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1136425 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 888 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 14030 मौतें हो चुकी हैं।

छत्तीसगढ़ में आज 21 हजार 906 सैम्पलों की हुई जांच प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.49 प्रतिशत

आज 4 मार्च की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.49 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 21 हजार 906 सैंपलों की जांच में से 107 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेश में आज कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।

प्रदेश के 07 जिलों में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं, 17 जिलों में 01 से 10 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.