State News
सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का हुआ शुभारंभ 11-Sep-2018
1100 महिलाओ की विशाल कलश यात्रा के साथ सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व श्रीमद भागवत ज्ञान कथा का हुआ शुभारंभ* *शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल एवं वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह रहे विशेष रूप से उपस्थित* रायपुर /सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण समिति के तत्वावधान में श्री जगन्नाथ मंदिर गायत्री नगर से 1100 महिलाओं की कलश यात्रा निकली - गाजे बाजे के साथ निकली इस कलश यात्रा में आकर्षक रथ में स्वामी ब्रिजेशानंद सवार थे - कलश यात्रा का सामान बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में हुआ , जहां भक्तों ने पूजा आरती के साथ सूर्यास्त तक अंगुष्ठाकार पावन मिट्टी से सवा करोड़ शिवलिंग के निर्माण की शुरुआत की - आयोजन समिति के अध्यक्ष सचिदानंद उपासने ने बताया कि मनकामेश्वर धाम इलाहाबाद (प्रयाग) से पधारे स्वामी बृजेशानंद महाराज के सान्निध्य में प्रदेश के श्रद्धालुओं द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण करने एवं देवाधिदेव महादेव का आशीष प्राप्त करने के लिए आज तेरह लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण की प्रक्रिया में हजारों महिला पुरुषों व बच्चों ने भक्ति भावना से हिस्सा लिया | हर दिन इन निर्मित शिवलिंगो का अभिषेक एवं विसर्जन किया जायेगा। शिवलिंग निर्माण स्थल बीटीआई मैदान पर स्वामी जी के श्रीमुख से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का वाचन हुआ। कथा का शुभारंभ शदाणी दरबार रायपुर के संत युधिष्ठिर लाल जी एवं वन औषधि बोर्ड के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह की उपस्थिति में हुआ। 11 सितंबर से 21सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन में सच्चिदानंद उपासने के नेतृत्व में बनी विशाल समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने आव्हान किया है। स्वामी ब्रिजेशानंद जी ने बताया कि शिवलिंग निर्माण से पूण्य प्राप्ति के साथ भाग्य की रेखाएं भी बनती हैं -


RELATED NEWS
Leave a Comment.