Top Story
रिश्वत बांटने 24 सौ करोड़ रुपये का बजट आज पास करवाएगी सरकार 12-Sep-2018
विधान सभा चुनावों की पूर्व बेला में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाना सरकार की मंशा को स्पष्ट उजागर करता है - परंतु आम नागरिक लाचार है , वह अपनी आंखों के सामने अपनी खून पसीने कमाई में से जबरदस्ती वसूले गए टैक्स की राशि कदुरूप्योग होते देख रहा है पर कर कुछ नही सकता - और तथाकथित हमारे सेवक अर्थात जनता के सेवक बनने का नाटक करने वाले जनप्रतिनिधि और अधिकारी संविधान को ताक पर रखकर काली कमाई में लगे रहते हैं - उसी कड़ी में एन अचार संहिता लगने से पहले सरकार द्वारा किसानों को बोनस बांटने के बहाने रिश्वत बांटने के लिए 2400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पास करने की याद आई - किसी समझदार तिकडमी भ्रष्टाचार में महारत हासिल अधिकारी के दिमाग का उपयोग यह सरकार कर रही है - और सरकार अपने मंसूबों में कामयाब भी जरूर होगी क्योंकि विपक्ष की कमजोरी को सरकारी अधिकारी और सत्तापक्ष के नेता बखूबी समझते हैं - कांग्रेस का बैलगाड़ी में विधानसभा जाना सिर्फ दिखावा ही साबित होगा - सरकार को कोई फर्क नही पड़नेवाला - क्योंकि वह भी तीन बार की जीत के नशे में डूबी हुई है - जिस प्रकार का विरोध धरना प्रदर्शन कांग्रेसी महंगाई और पेट्रोल डीजल के रेट ने बढ़ोत्तरी को ले कर कर रहे हैं यह सब भाजपा 28 साल कर चुकी है - तब कांग्रेस ने नही सुनी थी अब भाजपा नही सुन रही है - बहरहाल हम ये जानते है जो कुछ हो रहा है सब अपनी पार्टी और अपने अपने लिए कर रहे हैं, मध्यमवर्गीय परिवारों का ना कभी भला हुआ था और ना ही होगा -


RELATED NEWS
Leave a Comment.