Top Story
गरियाबंद में टिकट को लेकर रायशुमारी करने पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के डाॅ अरूण उराव 13-Sep-2018

गरियाबंद-- कांग्रेस पार्टी में टिकट वितरण के पहले आज गरियाबंद में टिकट वितरण का निर्णय लेने के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारी पहुंचे यहां उन्होंने प्रत्याशियों से बंद कमरे में चर्चा की इसके बाद बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी ब्लॉक अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों से प्रत्याशियों की स्थितियों के संबंध में बारीकी से पूछताछ की स्क्रीनिंग कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर ही कांग्रेस पार्टी इस बार जितने लायक उम्मीदवार ढूंढ कर उसे चुनाव लड़ लड़वाएगी

गरियाबंद में आज जिले भर के कांग्रेसियों का बड़ा जमावड़ा दिखा माहौल चुनाव जैसा नजर आया गांव गांव से कांग्रेस के बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी गरियाबंद पहुंचे थे दरअसल यह कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होना चाहिए यह बताने पहुंचे थे इनसे रायशुमारी करने केन्द्रीय पदाधिकारी आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ अरूण उराव  विधानसभा वार  कांग्रेस कार्यकर्ताओं एक-एक कर बंद कमरे में बुलाया और उनसे सभी दावेदारों के संबंध में बारीकी से पूछताछ की

विधानसभा चुनाव मैं टिकट को लेकर कार्यकर्ताओं की नफ्ज जांचने और प्रत्याशियों के प्रति उनके रूझान जानने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी डाॅ अरूण उराव पहुंचे  वे सांस्कृतिक भवन सिविल लाइन में जिले की दोनो विधानसभा अंतर्गत आने वाले ब्लाक, जोन, सेक्टर और बुथ अध्यक्षों व विस समन्वयक सहित जिला पदाधिकारियों और कांग्रेसजनो की विधानसभावार दो चरणो में अलग अलग लोगों को बुलाकर रायशुमारी की । इसके साथ ही आने वाले चुनाव को लेकर संगठन को मजबुत करने के साथ ही कार्यकर्ताओं को चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की टिप्स भी दिए

प्रत्याशियों से भी सवाल जवाब

स्क्रीन स्क्रीनिंग कमेटी के श्री उराव ने लोगों से चर्चा के पहले प्रत्याशियों से भी बंद कमरे में कई सवाल जवाब किए उन्होंने कई प्रत्याशियों से पूछा कि चुनाव क्यों लड़ना चाहते हो श्री उराव हर प्रत्याशी से उनके पिछले कार्यों के बारे में भी पूछ रहे थे उन्होंने पार्टी से जुड़े और संगठन को मजबूत करने से जुड़े भी कई सवाल प्रत्याशियों से पूछें इस दौरान बिंद्रा नवागढ़ और राजीव विधानसभा के लगभग दो दर्जन टिकट की चाह रखने वाले कांग्रेसियों ने अपना अपना पक्ष उनके सामने रखा

स्क्रीनिंग कमेटी  के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में पूरी तरह चुनावी माहौल दिखा प्रत्याशी नहीं तो उनके समर्थकों ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया खूब नारे लगाएं पटाखे फोड़े गए सांस्कृतिक भवन में भी जब प्रत्याशियों के नारे गूंजने लगे तो बाहर से पहुंचे श्री उराव को खुद आगे आना पड़ा उन्होंने प्रत्याशियों के नारे लगाने से साफ मना करते हुए कहा कि नारा कांग्रेस पार्टी के लगाइए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लगाइए किसी प्रत्याशी के लिए नारे लगाने से उसे टिकट नहीं मिल जाएगा उसके लिए मेहनत करें और कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करें कार्यक्रम को प्रारंभ करने के पहले श्री उराव ने दोनों विधानसभा के लगभग 500 से अधिक मौजूद कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाई की अपनी राय रखने के बाद टिकट किसी को भी मिले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जिताने के लिए हर तरफ से पूरा प्रयास किया जाएगा |

Dushyant sahu ki report 



RELATED NEWS
Leave a Comment.