State News
बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने प्रोजेक्टर प्रदत्त 29-Mar-2022

बच्चों की शिक्षा को प्रोत्साहित करने प्रोजेक्टर प्रदत्त 

छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में टाटा प्रोजेक्ट्स द्वारा टाटा वॉलेंटीयर्स सप्ताह-17 के तहत CSR Activity का आयोजन

 

पुरेना स्थित शासकीय शाला में किया | प्राथमिक पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल पुरेना जिला रायपुर स्थित शासकीय विद्यालय में एक आयोजन के अंतर्गत स्कूल में प्रोजेक्टर प्रदान किया गया | छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरदार दीप सिंह जब्बल ने टाटा ग्रुप द्वारा डिजिटल तथा बच्चों की शिक्षा में सहयोगी उपहार के लिए कंपनी एवं उनके सीजी प्रमुख बिक्रम सिंह का आभार व्यक्त किया | सरदार बी.एस. छाबड़ा ने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे अति उपयोगी महत्वपूर्ण उपहार का नियमित उपयोग करते हुए बच्चों की शिक्षा के विस्तार में अपनी भूमिका का निर्वाह कर टाटा कंपनी द्वारा दिए गए सहयोग को सार्थक बनाएं |

 

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिख ऑफीसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के स. अवतार सिंह प्लाहा, सरदार दीप सिंह जब्बल, सरदार बी. एस. छाबड़ा, सरदार जगपाल सिंह, स.अमोलक सिंह छाबड़ा, स. सुखबीर सिंह सिंघोत्रा की उपस्थिति में टाटा प्रोजेक्ट्स के छत्तीसगढ प्रमुख बिक्रम सिंह ने टाटा वॉलेंटीयर्स सप्ताह- 17 CSR Activity के तहत प्रोजेक्टर प्रदान कर बच्चों की पढ़ाई को डिजिटल एवं आसान बनाने में सहयोग प्रदान किया |

 

प्रोजेक्टर का लाइव प्रदर्शन करते हुए शिक्षाप्रद फिल्म का प्रदर्शन कर छात्र छात्राओं से सवाल पूछ कर सही जवाब देने वाले बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया | जिसमें वर्ग पाँचवी से आठवीं तक के विद्यार्थियों नें अपनी सहभागिता दर्शायी, जिसके तहत टाटा वॉलेंटीयर्स के द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के लिए उन्हे विभिन्न माध्यम (Quiz , Motivational तथा Inspirational Videos, Career Guidance etc.) से उपहार देकर प्रोत्साहित किया तथा विद्यालय प्रबंधन को तकनीक पर आधारित उत्कृष्ट शिक्षा के लिए भेंट स्वरूप “Projector” प्रदान किया।

 

इस कार्यक्रम के आयोजन में टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के अधिकारीगण का योगदान अति सराहनीय है जिसमें विद्यालय प्रबंधन से संकुल केंद्र प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मंजरी जैन, पूर्व प्राचार्य श्री पुरैना, मिडिल स्कूल की प्राचार्य श्रीमती कविता आचार्य एवं विशेष अतिथि के रूप में दीप जब्बल तथा टाटा प्रोजेक्ट्स के डायल 112 परियोजना निदेशक श्री बिक्रम सिंह, तकनीकी विभागाधिकारी प्रसून दत्ता तथा प्रशिक्षण विभागाधिकारी पवन तिवारी के साथ साथ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।



RELATED NEWS
Leave a Comment.