State News
दंतेवाडा - सीआरपीएफ की टीम ने बड़ेगुडरा के दुवालीकरका के जंगल में घेराबंदी कर 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। 13-Sep-2018
दंतेवाडा - पुलिस ने जनमिलिशिया के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सीआरपीएफ की टीम ने बड़ेगुडरा के दुवालीकरका के जंगल में घेराबंदी कर नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सीआरपीएफ की टीम को मुखबिर से नक्सलियों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर नक्सली लिंगा मंडावी और हडमा मंडावी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सलियों पर एन्टी लैंडमाइंस ब्लास्ट में शामिल होने का आरोप है, ब्लास्ट में सीआरपीएफ के सात जवान शहीद हुए थे। इसके साथ ही नक्सलियों पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग ,रोड खोदना और पुलिस की रैकी करने का भी आरोप है।दंतेवाडा से नीरज गुप्ता की रिपोर्ट।


RELATED NEWS
Leave a Comment.