National News
पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे राज ठाकरे...प्रदर्शन कर रहे मनसे के 200 कार्यकर्ता हिरासत में... 22-Aug-2019

नई दिल्ली। गुरुवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) चीफ राज ठाकरे पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। ईडी ने कोहिनूर सीटीएनएल में आईएल एंड एफएस ग्रुप के कर्ज और निवेश की जांच के सिलसिले में उन्हें समन भेजा था। उनकी पेशी से पहले मुंबई के इलाकों में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किए गए। जिस वक्त राज ठाकरे ईडी दफ्तर जा रहे थे उस दौरान उनके घर से लेकर ईडी ऑफिस तक सुरक्षाबल तैनात किए गए थे।

 जिसमें कुछ जगहों पर धारा 144 भी लगाई गई थी। जिसमेंं मरीन ड्राइव, एमआरए मार्ग, दादर, आजाद मैदान के इलाके शामिल हैं।धारा 144 के अलावा प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर जाने वाली सड़क को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। और यहां पर किसी भी वाहन के आने की अनुमति नहीं है। मुंबई में ED का दफ्तर पश्चिम इलाके में बल्लार्ड एस्टेट में है। मुंबई पुलिस की ओर से इन जगहों पर लोगों से ना जाने की अपील की गई है, क्योंकि यहां जाम की स्थिति बन सकती है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी तैनात हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.