Top Story
भूपेश बघेल के खिलाफ मात्र सीडी लहराने पर एफआईआर दर्ज करवाने वाले घबरा क्यों रहे 22-Aug-2019
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भूल गए जब सत्ता में थे तब प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ मात्र सीडी लहराने पर एफआईआर दर्ज कराए थे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के द्वारा अपने पुत्र अभिषेक सिंह के बचाव में दिए गए बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया रायपुर/22 अगस्त 2019। पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के द्वारा अपने पुत्र एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के बचाव में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भूल रहे हैं जब सत्ता में थे तब प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ मात्र सीडी लहराने पर एफआईआर दर्ज कराए थे। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर तो न्यायालय के निर्देश पर हो रहा है और ये एफआईआर फोटो खिंचवाने के कारण नहीं बल्कि अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी को संरक्षण देकर चिटफंड कंपनी को विश्वसनीय बताने और चिटफंड कंपनी के काली करतूतों पर पर्दा डालने के कारण किया गया है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि हिंदुस्तान का वही छत्तीसगढ़ है जहां पर फर्जी चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनकी पत्नी, पुत्र, सरकार के मंत्री एवं भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा किया गया था। रमन सरकार के संरक्षण में 5000 करोड से अधिक का चिटफंड घोटाला हुआ। फर्जी चिटफंड कंपनियों के द्वारा एक करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई, चिटफंड घोटाले के कारण 57 जाने गई और आज जब चिटफंड कंपनी में डूबे निवेशकों को न्याय मिल रहा है तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह बदलापुर का आरोप लगा रहे हैं। चिटफंड कंपनी के गोरखधंधे में तत्कालीन डॉ. रमन सिंह सरकार का संरक्षण व साथ-साफ है, चिटफंड कंपनियों के लिये रोजगार मेलों का आयोजन होता था जिसमें भाजपा सत्ता संगठन के नेता कार्यक्रम में सीधे तौर में शामिल होते थे। रमन सरकार के द्वारा बकायदा इन कार्यक्रमों के निमंत्रण दिए जाते थे और भोली भाली जनता को लगा कि भाजपाई सरकार इन चिटफंड कंपनियों की साझेदार है और जीवन की सारी कमाई इन घोटालों और गड़बड़झाला में लूटा दी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.