State News
जिले के विकास कार्यों में स्थानीय आदिवासियों को दी जाये प्राथमिकता- उद्योग मंत्री कवासी लखमा कोण्डागांव के प्रभारी मंत्री श्री लखमा ने जिले के विकास कार्यों की ली समीक्षा बैठक 07-May-2022

शनिवार को छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री  कवासी लखमा द्वारा जिला कार्यालय में जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक ली गई। इस बैठक में कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं केशकाल विधायक सन्तराम नेताम, हस्तशिल्प बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक नारायणपुर चंदन कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम सहित कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।
इस बैठक में प्रभारी मंत्री द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने गांव में किए जा रहे विकास कार्यों में कार्यों के संचालन, निर्माण एवं श्रम से लेकर सभी कार्यों में स्थानीय ग्रामीणों एवं आदिवासियों को प्राथमिकता देते हुए, उन्हें गांव के विकास कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने स्थानीय स्तर पर कोदो कुटकी के प्रोत्साहन,  व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वन अधिकारों के वितरण, आदिवासी छात्रावासों का निर्माण पूर्ण करने, एकलव्य आदिवासी छात्रावासों में बच्चों के चयन में स्थानीय ग्रामीणों को प्राथमिकता तथा बच्चों की छुट्टियों के दौरान सभी जर्जर स्कूलों एवं आश्रमों की मरम्मत करने निर्देश दिए।
 



RELATED NEWS
Leave a Comment.