Top Story
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बसपा के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चैक में फोडे़ फटाके, बांटी मिठाईया 20-Sep-2018

अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फटाखें फोड़े और खुशी का इजहार करते हुए  संयुक्त रुप से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे और बहुजन सामाज पार्टी के कार्यकर्ता , इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव व अति पिछड़ा वर्ग के प्रभारी सूरज निर्मलकर ने कहा छत्तीसगढ़ के दबे कुचले शोषित अन्य पिछड़ा वर्ग समाज को इस निर्णण का बेसब्री का इंतजार था जो दोनो राष्ट्रीय और सामाजिक सोंच रखने वाले नेताओं ने क्रमशः अजीत जोगी और सुश्री मायावती ने कर दिखाया। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया छत्तीसगढ़ के ढाई करोड़ जनता के हित के लिए राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमों श्री अजीत जोगी एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन सुश्री मायावती जी के द्वारा लखनऊ में पे्रसवार्ता के माध्यम से जेसीसी-बसपा के गठबंधन का ऐलान कर दिया। इस घोषणा के बाद से अब राज्य में भाजपा-कांग्रेस का मुक्त छत्तीसगढ़ होना निश्चित हैं। गठबंधन के खबर के बाद छत्तीसगढ़ में दलित, पिछड़ो, आदिवासी में उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया है। प्रदेश भर से लोग एक-दूसरे का बधाई दे रहे है। इस दौरान प्रमुख रूप से संजीव अग्रवाल, सूर्यकान्त तिवारी, आसिफ मेमन, अमर गिदवानी, विकास दुबे, राहिल रउफी, इन्द्रजीत सिंह, प्रदीप साहू, निलेश चैहान, दीपक जायसवाल, बंटी सनथ साहू, संदीप यदु, अनिता सिंह, बबलू रजा, प्रकाश मारकण्डे, प्रभान पहाड़ी, सन्नी सालोमन, तरूण सोनी, अरुण कौशल, अजीज मंदानी, नरेन्द्र सिंह साहू, तुकाराम साहू, मनोज नायक, जावेद खान, अरुण ओझा, विपिन अग्रवाल, सलीम खान, विक्रम नेताम, जुनैद चांगले, हीरालाल सोनकर, जाकीर बाई, शकील रिजवी, इमरान रजा, नवाज खान, अजहर सुल्तान, कृपाराम साहू, प्रभात पाड़ी, उपस्थित थें।

  •  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  और बसपा के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चैक में फोडे़ फटाके, बांटी मिठाईया
  •  जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़  और बसपा के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर चैक में फोडे़ फटाके, बांटी मिठाईया


RELATED NEWS
Leave a Comment.