Top Story
गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी के काटे बाल,विशेष समुदाय के लोगों पर आरोप, गुस्से में सिख समाज 22-Jul-2022
उदयपुर मर्डर के बाद अलवर में माहौल बिगाड़ने की कोशिश के तहत एक सिख के साथ बेअदबी का मामला सामने आया है. गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथी के काटे बाल,विशेष समुदाय के लोगों पर आरोप, गुस्से में सिख समाज पीड़ित के मुताबिक जब उसने खुद को पुजारी बताया तो उसे छोड़ दिया गया. पुलिस मामले की सत्यता की जांच कर रही है. रामगढ़ : राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक सिख समाज से जुड़े ग्रन्थि के केश काटे जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित ने ये आरोप विशेष समुदाय के लोगों पर लगाये है , घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और भारी संख्या में सिख समाज के लोग थाने में जमा हो गए. वही मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी तेजस्वीनी गौतम और जिला कलेक्टर भी रामगढ़ पहुंचे और पूरी जानकारी लेते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का आश्वासन दिया. राजस्थान के अलवर में एक गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथि पर हमला किया गया है। मामला रामगढ़ के मिलकपुर गांव स्थित गुरुद्वारे से जुड़ा है, जहां पूर्व ग्रंथि गुरुबख्श सिंह को समाज विशेष के अज्ञात बदमाशों ने मारपीट की। यही नहीं आरोपियों ने उनके केश (बाल) भी काट दिए। उसके बाद उनकी आंखों में मिर्ची डालकर पट्टी बांधकर छोड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत ही पूर्व ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती कराया। रामगढ़ थाने में देर रात मुकदमा दर्ज कराया गया है। गुरुद्वारे के पूर्व ग्रंथि पीड़ित गुरबख्श सिंह ने बताया कि वह दवाई लेने के लिए अलावड़ा गए थे। रास्ते में कुछ लोगों ने हाथ देकर रोका। उन्होंने कहा कि मिलकपुर का कोई आदमी पड़ा हुआ है इसे ले जाओ मैंने बाइक रोकी तो उन्होंने खींचते हुए एक साइड में ले गए और फिर मारपीट की। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना के बाद एसपी अलवर तेजस्विनी गौतम रामगढ़ पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंची और घायल पूर्व ग्रंथि से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश भी दिए हैं। मिलकपुर गांव निवासी पूर्व ग्रंथि गुरबख्श सिंह का रामगढ़ के अस्पताल में इलाज चल रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.