State News
छत्तीसगढ़ के इस जिले में आज से 3 दिन तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, कलेक्टर ने जारी किया आदेश 16-Aug-2022

रायगढ़: जिले में लगातार बारिश के चलते नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर रानू साहू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के स्कूलों में आज से तीन दिन तक छुट्टी का ऐलान किया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है।

जारी आदेश के मुताबिक आज 16 अगस्त से 18 अगस्त तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद रखने के साथ ही उन स्कूलों के शिक्षक, रसोईयाऔर सफाई कर्मचारियों को बाढ़ राहत कैंप में सहयोग करने का आदेश दिया गया हैं।

 

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश का खासा असर रायगढ़ जिले में भी देखा गया हैं। इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नदियों विशेषकर महानदी बेसिन के किनारे गांवों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महानदी के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिले के नदी किनारे वाले गांवों में जिला प्रशासन को विशेष निगरानी एवं सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

 



RELATED NEWS
Leave a Comment.