Top Story
पाइपलाइन बिछाने के बाद खोदी गई सड़कों पर हो रही दुर्घटनाएं - निगम अधिकारियों और ठेकेदार की मिलीभगत - खेल कमीशन का ? 30-Sep-2018
रायपुर के मदर टेरेसा वार्ड क्रमांक 43 में पिछले लगभग 7 माह से पाइप लाइन बिछाने के नाम से पूरे वार्ड की सड़कों गलियों को ठेकेदार द्वारा खोद कर यूं ही छोड़ दिया गया है | वार्ड वासियों की लगातार शिकायतों के बावजूद वार्ड के पार्षद कचरू साहू पाइप लाइन की टेस्टिंग का हवाला देकर लोगों को उबड़ खाबड़ , टूटी फूटी सड़कों में चलने गिरने को मजबूर कर रहे हैं | जबकि नियमानुसार पाइपलाइन डालने के बाद सड़कों की रिपेयरिंग करना ठेकेदार का काम है बावजूद इसके वार्ड पार्षद कचरू साहू सहित नगर निगम के इंजीनियर और वरिष्ठ अधिकारी अपने कमीशन के चक्कर मे ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं | हम आपको बता दें कि बरसात के पहले से पुरे वार्ड में पाइप लाइन बिछाने के नाम से खोदी गई सड़कों से वार्ड ही नहीं आसपास के क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं | वार्ड के पार्षद एवं जोन अध्यक्ष कचरू साहू का साफ कहना है कि मुझे ठेकेदार का नाम और नंबर नहीं मालूम - इस से साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं मिलीभगत के कारण ठेकेदार को शह दी जा रही हैं | वार्ड में गणेश उत्सव के समय गली मोहल्ले में भक्तों ने गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की , परंतु वार्ड पार्षद ने भक्तों की भावनाओं की कद्र नहीं की | अब कुछ दिनों बाद नवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा , इस अवसर पर अनेक जगहों पर दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, परंतु वाह रे वार्ड के पार्षद और जोन अध्यक कचरू साहू और उनकी पार्टी के विधायक श्रीचंद सुंदरानी किसी ने भी इस और ध्यान देने की कोशिश नहीं की चुनाव नजदीक है और सब को कमीशन चाहिए चुनाव लड़ने के लिए - हो सकता है कि सबकी सोच हो दोबारा आए ना आए, जीते ना जीतेँ , टिकट मिले ना मिले परंतु नोट तो इकट्ठे किए जा सकते हैं और वह किए जा रहे हैं - वहीं दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं सब इंजीनियर जिनको एक-एक गली के बारे में खबर होती है वह भी चुप हैं क्यों ? - महापौर चुप हैं क्यों ? - विधायक चुप हैं क्यों ? - जनप्रतिनिधि चुप हैं क्यों ? - शासन चुप है क्यों ? -कोई है जो इन सवालों का जवाब दे सके ? - सीजी 24 न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट 9301094242


RELATED NEWS
Leave a Comment.