Top Story
कलेक्टर गरियाबंद नाले में -- क्या हुआ जानने के लिए क्लिक करें ? 02-Oct-2018

2 अक्टूबर स्वच्छता अभियान के तहत गरियाबंद के कलेक्टर श्याम धावडे स्वच्छता अभियान में जुट गए - बिना शर्म किए उन्होंने नाले में उतर कर सफाई की - गंदे नाले में सफाई के बाद उन्होंने पूरे जिला अस्पताल परिसर में अपने हाथों से घास झाड़ियां उखाड़ीं - फावड़ा चलाया और संपूर्ण क्षेत्र को साफ कर कचरा निकाला - जिले के कलेक्टर श्याम धावडे  - एसपी एम. आर. अहिरे, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद द्वारा इस तरह गंदे नाले में उतर कर सफाई कर स्वच्छता का संदेश देना एक मिसाल है | 

 कलेक्टर और एसपी जैसे बड़े अधिकारी जहां नालियों में उतर कर साफ सफाई करते नजर आए वहीं कभी हाथों से घास छिलते नजर आए तो कभी रापा  फावड़ा कुदारी चलाते नजर आए एसपी और कलेक्टर ने कचरा भी उठाया और स्वच्छता अभियान पूर्ण करने के बाद पूरे अस्पताल मेघ घूमकर स्वच्छता का मुआयना भी लिया इसके बाद कलेक्टर मरीजों से मिले उनकी तकलीफें पूछी।
           कलेक्टर का कहना था कि गांधीजी ने स्वच्छता और साफ-सफाई को आजादी से भी बढ़कर महत्व दिया था इसीलिए आज उनकी जयंती पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है नाली में साफ सफाई से मच्छर नहीं पनप पाएंगे , जब नाली में कोई और सफाई करता नहीं दिखा तो मैंने पहल करना उचित समझा - स्वच्छता अभियान के बाद वहां मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों तथा नागरिकों को स्वच्छ रहने दूसरों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करने तथा हर हफ्ते 2 घंटे अर्थात साल में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता अभियान में मदद करने की शपथ दिलाई। दरअसल आज गांधी जयंती पर गरियाबंद के जिला अस्पताल में स्वच्छता अभियान चलाया गया स्वच्छता अभियान में जिले के कलेक्टर एसपी जिला पंचायत सीईओ समेत जिले के सभी बड़े अधिकारी भी शामिल हुए 

  गरियाबंद से दुष्यंत साहू की रिपोर्ट



RELATED NEWS
Leave a Comment.