State News
बस्तर दशहरा प्रारंभ : काछन देवी ने दी बस्तर दशहरा के आयोजन की अनुमति….. 26-Sep-2022

जगदलपुर  :- प्रसिद्ध बस्तर दशहरा को विधिवत व प्रतिकात्मक रूप से मनाने की अनुमति काछन गादी देवी ने काछनगुड़ी में राज परिवार को दी है। इस विधान के साक्षी होने शनिवार को बड़ी संख्या में लोग भंगाराम चौक स्थित काछनगुड़ी मंदिर पहुंचे थे।

काछनदेवी के रूप में मारेंगा की पनका समुदाय की 6 वर्षीय बालिका पीहू बेल कांटों से बने झुले में सवार होकर बस्तर महाराज कमलचंद्र भंजदेव को प्रसाद भेंटकर बस्तर दशहरा धूमधाम से मनाने का आशीर्वाद दिया। जिसके बाद लोगों ने बस्तर दहशरा की बधाई दी।

इस अवसर पर बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, नगर निगम सभापति श्रीमती कविता साहू, कलेक्टर चंदन कुमार, मांझी, चालकी समेत श्रद्धालुओं का सैलाब देखा गया।

हर साल पथरागुड़ा जाने वाले मार्ग स्थित भंगाराम चौक के समीप स्थित काछनगुड़ी में काछनगादी विधान संपन्न कराया जाता है। बस्तर दशहरा की शुरूवात काछन देवी की अनुमति के बगैर नहीं हो सकती। काछनगुड़ी रस्म में काछनदेवी कांटों के झूले में सवार होकर महाराजा को प्रसाद भेंटकर बस्तर दशहरा बनाने की अनुमति देती है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.