Top Story
दंतेवाड़ा कलेक्टर निवास के सामने अजीत जोगी सड़क पर सोए 14-Sep-2019
उपचुनाव दंतेवाड़ा की तारीख जब से तय हुई है राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिल रहा है कभी ऑडियो कभी वीडियो और कभी उन पार्टियों के मुख्य लोगों के द्वारा किसी ना किसी तरह शुरू से सुर्खियों पर बने रहने के लिए या कुछ जानबूझकर या जमीनी सच्चाई को उजागर करता है या आपने सुना होगा पर आज कुछ इसका उल्टा ही देखने को मिला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मे जोगी पार्टी का आरोप आवेदन देने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा रूम एलाट नहीं किया गया - जिसके विरोध में छत्तीसगढ़ राज्य के अजीत जोगी और जोगी कार्यकर्ता कलेक्टर के घर के सामने गद्दा बिस्तर लगाकर सो रहे हैं - दंतेवाड़ा मे कही रूम नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण कलेक्टर के सरकारी आवास के सामने डेरा जमाये हुए हैं जिला कलेक्टर निवास के सामने बस्तर के सभी जोगी कांग्रेस दिग्गज नेताओं का जमावड़ा जिसमें पदाधिकारी रोड पर बैठे हुए दिख रहे हैं और जब तक रूम नहीं मिलेगा सुप्रीमो अजीत जोगी को तब तक चक्का जाम नहीं हटाया जाएगा रोड को पूरी ब्लॉक किया गया जब तक व्यवस्था नहीं होगा - तब तक वे वहां से नहीं जाएंगे ऐसा इसलिए क्योंकि कलेक्टर साहब के आदेश करने से उनको रूम मिलेगा ऐसा उनका कहना है इसी बीच एसडीएम दंतेवाड़ा द्वारा ट्रांजिट हॉस्टल में जगह देने की बात कही तब जाकर वहां से कार्यकर्ताओं का जमावड़ा हटी और उसके बाद यातायात आवागमन सामान्य हुआ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.