Top Story
एसपी - कलेक्टर की मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री ने निर्णयों की दी जानकारी 08-Oct-2022
*रायपुर अपडेट- एसपी बैठक खत्म होने के बाद सीएम मीडिया से हुए मुखातिब*- *मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान- बस्तर में नक्सली पीछे हट चुके है....नक्सलियों को पीछे धकेलने में बड़ा हाथ रहा है सरकारी प्रसंस्करण...हमने मिलेट्स खरीदना शुरू किया.... बस्तर में फोर्स बढ़ाया गया*... *अपराध में कमी लाने के प्रयास हुए है..चाकूबाजी में भी कमी आई है... हमने चाकू के उत्पादन पर ही रोक लगाने का प्रयास किया है...आर्म्स एक्ट भारत सरकार का है फिर भी हमने अपने पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया है*... *जुआ सट्टा , ऑनलाइन सट्टा पर शिकंजा कसने का काम हमने किया है...देश के किसी भी प्रदेश में कहीं कोई कार्रवाई नही हुई...लेकिन छत्तीसगढ़ में कार्रवाई की गई है*... *बिजीवल पुलिसिंग के निर्देश दिए है ... हर चौक चौराहों पर पुलिस दिखना चाहिय... उत्कृष्ट थानों को भी चिन्हांकित करके विज्ञप्ति जारी की जाएगी*... *आरक्षण के मामले में भाजपा के चक्का जाम पर सीएम बघेल का बयान - भाजपा पहले अपना स्टेण्ड क्लियर करें ... हमारा स्टेण्ड क्लियर है.. प्रदेश की जनता को आरक्षण मिलना चाहिए... हम आरक्षण को लेकर लड़ाई लड़ रहे है लेकिन भाजपा नही लड़ रही है... आज जो स्थिति निर्मित हुई है उसके लिए भाजपा की तत्कालीन सरकार जिम्मेदार है ... क्योकि उन्होंने कोर्ट में ननकीराम कंवर की रिपोर्ट भी सम्मिट नही की थी*.... *मेघावी छात्रों को हेलीकाप्टर राइड पर सीएम बघेल ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा ... भेंट मुलाकात के दौरान मांग उठी थी... जिसको पूरा किया गया है... बच्चे खुश है*.... *ऑनलाइन सट्टे पर सीएम ने कहा केवल छत्तीसगढ़ राज्य में कार्रवाई हो रही है...हम हर जगह कार्रवाई करेंगे...ऑनलाइन सट्टे के लिए विज्ञापन भी दिए जा रहे है... जिस तरह से चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई की है... केवल छत्तीसगढ़ में कार्रवाई हुई है वैसे ही ऑनलाइन सट्टा पर भी कार्रवाई होगी*


RELATED NEWS
Leave a Comment.