Top Story
......खरीद फरोख्त के मामले में भाजपा की मान्यता समाप्त होनी चाहिए-किरणमई नायक... 17-Oct-2018
रायपुर-कांग्रेस नेता किरणमयी नायक ने आज निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की,कंबल वाले बाबा की ऑडियो टेप को आधार बनाकर उनके खिलाफ शिकायत की है,और साथ मे विधायकों की खरीद-फरोख्त का भी आरोप लगाया है। सीएम रमन सिंह ,मंत्री रामसेवक पैकरा और कंबल वाले बाबा के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। अन्य कांग्रेसी नेता भी साथ मे मौजूद थे और बीजेपी की मान्यता को समाप्त करने की मांग भी की है। Cg24 से लविंदरपाल की रिपोर्ट .....


RELATED NEWS
Leave a Comment.