Top Story
सांसद अभिषेक सिंह का दावा : राजनांदगांव संभाग की सभी 6 सीटें जीतेगी भाजपा
राजनांदगाँव.. भाजपा के टिकट वितरण के बाद आज शहर के मानव मन्दिर चौक में राजनांदगाँव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ फटाखें फोड़े, इस अवसर पर सांसद में जिले के सभी 6 सीटों पर विजय हासिल करने की बात कही, साथ ही 23 तारीख को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नामांकन भरने की बात कही है, जिले ले 6 सीटों में राजनांदगाँव विधामसभा से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह , डोंगरगांव से मधूसूदन यादव, खुज्जी से हीरेन्द्र साहू, मोहला-मानपुर से कंचनमाला भुआर्य, डोंगरगढ़ से सरोजनी बंजारे, खैरागढ़ से कोमल जंघेल चुनाव मैदान में है।
Leave a Comment.