Top Story
पंजाब के अमृतपाल मामले में रायपुर में विरोध प्रदर्शन 23-Mar-2023
पंजाब में केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अमृतपाल सिंह एवं उसके समर्थकों की गिरफ्तारी के तरीके पर राजधानी रायपुर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है छत्तीसगढ़ सिख संगत ने रायपुर में रैली निकालकर विरोध प्रकट किया और आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया | छत्तीसगढ़ सिख संगत के बैनर तले निकाली गई विरोध रैली के आयोजक दिलेर सिंह ने कहा कि पंजाब में अमृतपाल सिंह एवं उसके साथ ही वहां के निरपराध सिख युवाओं एवं उनके परिवार के लोगों को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर परेशान किया जा रहा है | जिसकी विरोध में रैली एवं पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा से सैकड़ों की संख्या में सिख समाज के महिला पुरुषों एवं युवाओं ने अमृतपाल पर पुलिसिया कार्रवाई के तरीके का विरोध करते हुए आम आदमी पार्टी कार्यालय पंचशील नगर तक रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया | आम आदमी पार्टी कार्यालय के सामने सिख समाज के महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं युवाओं ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सहित केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ताला लगा मिला| पुलिस की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सिख संगत द्वारा भगवंत मान का पुतला दहन भी किया गया | सरदार दिलेर सिंह ने कहा कि पंजाब में सिखों को बदनाम किया जा रहा है, आतंकवादी बताया जा रहा है, सिखों को बदनाम किया जा रहा है, सिखों पर नाजायज अत्याचार हो रहा है, हम भले पंजाब के बाहर रहने वाले सिक्ख हैं परंतु पंजाब में सिखों के साथ अन्याय हम बर्दाश्त नहीं करेंगे | CG 24 News-Singhotra


RELATED NEWS
Leave a Comment.