State News
खेल-खेल में पकड़ लिया स्टे तार, करंट लगने से परिवार की एकलौती बेटी की मौत, सदमें में माता-पिता 23-Mar-2023

दुर्ग। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से एक परिवार की एकलौती बेटी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक पोल की चपेट में 16 वर्षीय किशोरी आ गई। उसकी मौत के बाद से माता-पिता सदमे मे हैं।

भिलाई तीन पुलिस मामले की जांच कर रही है। भिलाई-3 थाना के टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक कालोनी सेक्टर -1 निवासी मिंटू शील की बेटी विनीता शील की बुधवार दोपहर 1 बजे करंट लगने से मौत हो गई। विनीता 10वीं की परीक्षा दे रही थी। बुधवार सुबह वह अपने घर के पास दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते-खेलते उनसे अचानक बिजली के पोल में लगे स्टे तार को पकड़ लिया। स्टे तार में करंट होने से वो उसमें चिपक गई। जब वो तड़पने लगी तो लोगों ने उसे देखा और बचाने के लिए दौड़े। जब तक लोग उसे बचा पाते वो पूरी तरह से झुलस गई और उसकी वहीं पर मौत हो गई

किशोरी के शव को वहां साइड करके पंचनामा किया गया।

सूचना मिलते ही भिलाई तीन पुलिस मौके पर पहुंची। बिजली सप्लाई को बंद कराया गया। इसके बाद किशोरी के शव को वहां साइड करके पंचनामा किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.