Top Story
चुनावी माहौल में नक्सली हमले - 4 जवान शहीद - बीजापुर क्षेत्र की घटना 27-Oct-2018
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए गंभीर रूप से घायल दो जवानों को बासगुड़ा अस्पताल ले जाया गया है - सीआरपीएफ के ये जवान 168 बटालियन के हैं. सीआरपीएफ के ये जवान मुरदंडा से तीमापुर की ओर सर्चिंग के लिए जा रहे थे. जहां रास्ते मे घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाई. मुठभेड़ आवापल्ली- मुरदंडा के बीच हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है | घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है.
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.