Top Story
नुआपाड़ा जंगलों के दुर्लभ पेंगुलिन - दो तस्करों को छुरा पुलिस ने अरेस्ट किया
ओडि़शा के सारापोंग, नुआपाड़ा के जंगलों से दुर्लभ पेंगुलिन( साल खपरी) पकड़कर छत्तीसगढ़ की तरफ आ रहे दो तस्करों को छुरा पुलिस ने अरेस्ट किया है। यह कार्रवाई गरियाबंद के एसपी एमआर आहिरे और एएसपी नेहा पांडेय के निर्देशन पर किया गया उक्त पैंगोलिन की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है वन्य प्राणी अधिनियम के तहत पैंगोलिन वन्य संरक्षण के अंतर्गत आता है जिसे सेडुल एन का प्राणी कहा जाता है। अभी कुछ दिन पहले पेंगुलिन का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा था। मुखबीर से पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए स्प्लेंडर मोटर साइकिल में पेंगुलिन लेकर आ रहे सारापोंग, नुआपाड़ा, ओडि़शा निवासी दो तस्करों हेमलाल पटेल और रंजीत बाग को पुलिस ने अरेस्ट किया है। गरियाबंद पुलिस ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय पशु शेर के खाल के साथ अनेक अवसरों पर पैंथर के खाल भी जप्त किए हैं वही गरियाबंद पुलिस ने इस चुनाव के मौके पर अत्यधिक सतर्कता बरतते हुए गरियाबंद की सीमाओं में 14 स्थानों पर बैरियर लगाकर विभिन्न तरह से तलाशी ली जा रही है जिसके अंतर्गत इस तरह की बात पकड़ में आए हैं वहीं महत्वपूर्ण बात यह भी है कि वन्यजीव और वनों की रक्षा करने की जिम्मेदारी वन विभाग की है लेकिन वन विभाग हमेशा इन सारे प्रकरणों में निशक्रिय ही रहा है जानकारी के अनुसार, आरोपियों के पास सेमिले पेंगुलिन किमत 1करोड़ से अधिक है। गरियाबंद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 9, 39 (ख), 20, 50अ, 50 ब, 51 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की है।
RELATED NEWS
-
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार 12-Sep-2024
Leave a Comment.