Top Story
छत्तीसगढ़ में बजरंग दल के खिलाफ जुर्म दर्ज 03-May-2023
कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध का मामला छत्तीसगढ़ तक पहुंच गया है | छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बजरंग दल के 8 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है, धमतरी जिले के राजीव भवन में बजरंग दल के लोगों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के खिलाफ शहर जिला अध्यक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और 8 बजरंगियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई | Information contents (प्रथम सूचना तथ्य ) मैं ब्लाक कांग्रेस कमेटी धमतरी शहर में अध्यक्ष पद पर हूं। थाना सिटी कोतवाली धमतरी में एक लिखित आवेदन पेश कर रहा हूँ। प्रस्तुत शिकायत आवेदन का अवलोकन किया कि आज दिनांक 03.05.2023 को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री शरद लोहाना के द्वारा अपने लेटर पेड में एक शिकायत दिया है जिसमें आज दिनांक 03.05.2023 को समय दोपहर 02.00 से 02.30 बजे के बीच विश्व हिन्दू परिसद एवं बजरंग दल के कार्याकर्ता रामचन्द्र देवांगन, पियुष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू, सरोज देवांगन, गौरव गेन्द्रे, मोन्टू साहू, धनजय व कुछ अन्य लोग जिला कांग्रेस 2 N.C.R.B (एन.सी.आर.बी) I.I.F.1 (एकीकृत जाँच फार्म -) कार्यालय राजीव भवन धमतरी में घुसकर तोडफोड करते हुए गाली गलौज किया गया है। जो उक्त व्यक्तियों का कृत्य धारा 147,452, 427 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त व्यक्तियों के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया शिकायत आवेदन नकल जैल है-जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) कार्यालय राजीव भवन धमतरी फोन, 94252- 14985 Email: [email protected] क्रमांक 5.35 दिनांक 03/05/22023 प्रति श्रीमान थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी (छ.ग.) विषय:- जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन धमतरी में तोड़-फोड़ करने वाले विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकार्ता रामचन्द्र देवांगन, पियुष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू सरोज देवांगन, गौरव गेन्दे, मोन्टू साहू, धनजय व कुछ अन्य व्यक्तियों के ऊपर एफआईआर दर्ज करने बाबत्। महोदय, उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि हमारा देश एक लोकतांत्रित देश है जहां किसी भी व्यक्ति और संस्था को अपना-अपना विरोध दर्ज कराने का अधिकार है, धमतरी जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए स्थान भी चिन्हांकित भी किया गया है, परंतु विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल धमतरी के द्वारा किसी अज्ञात मुद्दे को लेकर दिनांक 03 मई 2023 को समय दोपरह 02.00 बजे से दोपहर 02.30 बजे के बीच जिस प्रकार जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन धमतरी में घुसकर तोड़-फोड़ करते हुए गाली गलौच किया गया यह एक गुदागर्दी की श्रेणी में आता है, इस प्रकार के लोग समाज में जहर घोलने और शहर के शांतप्रिय महौल को खराब करने की कोशिश कर रहे है अत. विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकार्ता रामचन्द्र देवांगन, पियुष पारख, प्रिंस जैन, डाकेश्वर साहू, सरोज देवांगन, गौरव गेन्दे मोन्टू साहू, धनंजय व कुछ अन्य व्यक्तियों के ऊपर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। सादर अभिवादन सहित........ संलग्र:- राजीव भवन धमतरी में तोड़-फोड़ की विडियो फुटेज प्रतिलीपी :- 1. माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छ.ग. शासन 2. माननीय श्री मोहन मरकाम जी अध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी 3. माननीय श्री रामगोपाल अग्रवाल जी कोषाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी निवास मणी नगर गुजराती कालोनी, धमतरी - 493773, मो. 7999936711 अंग्रेजी में अस्पष्ट हस्ताक्षर शरद लोहाना अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी (छ.ग.)


RELATED NEWS
Leave a Comment.