Top Story
भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें क्यों? - छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़ 05-Nov-2018
छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़ के मुखिया सोहन पोटाई ने जगदलपुर में पत्रकारों के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सर्व समाज से अपील करेंगे कि भाजपा को वोट ना दें क्यों ? पूर्व सांसद रहे सोहन पोटाई ने 17 सवालों को आधार बनाकर भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं देने की अपील समाज एवं मतदाताओं से की है क्या है वह 17 सवाल ? जगदलपुर. छत्तीसगढ़िया सर्व समाज ने अपनी सत्तरह बिन्दुओं का हवाला देते हुए शहरी व ग्रामीण आदिवासियों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की है. स्थानीय पत्रकार भवन में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए समाज के पदाधिकारियों ने अपनी समस्यों में विगत चुनाव से लेकर अब तक भाजपा पर केवल शोषण करने का आरोप लगाया है, इसलिए अब वे एकजुट होकर एक प्रकार से भाजपा का बहिष्कार कर रहे हैं. एनएस मंडावी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता में संशोधन कर सरकार ने आदिवासियों की जमीन आपसी सहमती से किसी भी व्यक्ति को खरीद सकता है, जो की आदिवासियों के हित के विपरीत विधानसभा में पारित कराया गया. भाजपा की सरकार पुनः आने पर यह कानून पूर्ण रूप से लागू किया जा सकता है. साथ ही विगत पंद्रह वर्षों से नक्सली समस्या के नाम पर आदिवासियों का नरसंहार छत्तीसगढ़ में भाजपा कि सरकार कर रही है, लेकिन नक्सली समस्या से निजात नहीं दिला पायी. पुलिस बल और नक्सलियों की लडाई में दोनों ओर से आदिवासी मारे जा रहे हैं. शिक्षा नीति, आउटसौर्सिंग, पिछड़ा वर्ग संविधान का अधिकार, अनु.जाति का आरक्षण कम करना, भाजपा शासन में ग्राम सभाओं का नहीं होना, जमीन लूटना, छत्तीसगढ़ के मूलनिवासियों को नौकरियों में बैकलॉक भर्ती नहीं करना, एसटी-एससी एक्ट को कड़ाई से पालन कराना सहित कुल 17 बिन्दुओं का हवाला देते हुए समाज के सोहन पोटाई, शंकर ठाकुर, अजय चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि इस हेतु समाज आदिवासियों से भाजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रही है, चाहे वे अन्य किसी को भी वोट दे दें. इधर सोहन पोटाई ने पत्रवार्ता के दौरान बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि भाजपा चाहती ही नहीं है की बस्तर से नक्सली समस्या का समाधान हो, इनकी लडाई में निर्दोष ग्रामीण व आदिवासी मारे जा रहे हैं. आवाज उठाने वाले लोगों को किसी न केस में फंसाया जा रहा है| सीजी 24 न्यूज़ के लिए जगदलपुर से आकाश मिश्रा की रिपोर्ट
  • भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें क्यों? - छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़
  • भारतीय जनता पार्टी को वोट ना दें क्यों? - छत्तीसगढ़िया सर्व समाज छत्तीसगढ़


RELATED NEWS
Leave a Comment.