Top Story
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा : रिकॉर्ड तो बनते ही है तोड़ने के लिए और मैं चाहता हूं कि अधिवक्ता मेरे रिकॉर्ड को तोड़कर जल्दी-जल्दी इस मुकाम तक पहुंचे 04-Jun-2023
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा रायपुर अधिवक्ता संघ के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे | रायपुर बार एसोसिएशन द्वारा न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा के सम्मान के लिए एक भव्य आयोजन किया | रायपुर जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में आसपास के अनेक जिलों के न्यायधीश एवं अधिवक्ता उपस्थित हुए| न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा जो कि छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो इस सर्वोच्च पद पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं उनकी इस उपलब्धि के लिए रायपुर बार एसोसिएशन अधिवक्ता संघ द्वारा उनके सम्मान में यह आयोजन किया गया | रायपुर अधिवक्ता संघ के लिए भी यह एक पहला अवसर होगा कि सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में छत्तीसगढ़ के किसी व्यक्ति को सम्मानित किया गया हो | रायपुर अधिवक्ता संघ के सम्मान समारोह के दौरान अपने उद्बोधन में न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा भावुक हो गए उन्होंने बताया कि वह सुप्रीम कोर्ट में न्यायमूर्ति का पद संभालने के बाद दिल्ली से बाहर पहली बार अपने गृह प्रदेश छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए हैं | अधिवक्ता संघ रायपुर के सम्मान समारोह में न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने अपनी वकालत की शुरुआत से लेकर यहां तक पहुंचने के बारे में बताया| अधिवक्ताओं को सफलता के किस देते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपना काम करते रहे तो हर चीज संभव है और इन सब के लिए भगवान स्वयं आपके कार्यों की समीक्षा करते हैं और आपको वहां पहुंचा सकते हैं जहां आप सोच भी नहीं सकते | *टेका मेरा संबल* क्या है टेका ? टेका के बारे में बताया कि जो आप लोगों ने सपोर्ट किया है आप लोगों ने जो टेका दिया है वही संबल मेरे साथ रहेगा | *वकालत का व्यवसाय अपने आप में अद्भुत है* यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें व्यक्ति को हर कुछ जानना पड़ता है छोटी से लेकर बड़ी जानकारियां रखना पड़ता है जो कि अन्य किसी व्यवसाय में नहीं होता | एक वकील को हर विषय के संबंध में जानकारी रखना पड़ता है क्योंकि उसका पक्ष कार उसका मुवक्किल किसी भी क्षेत्र का हो सकता है किसी भी व्यवसाय का हो सकता है | *वकील और जज के लिए यह 11 से 5 बजे तक का व्यवसाय नहीं है* हर व्यवसाय में निष्ठा और ईमानदारी होना अति आवश्यक है चाहे आप रिश्तेदार के साथ डील कर रहे हो या पक्षकार के साथ जज के साथ हों या कर्मचारियों के साथ | न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा का उद्बोधन देश के अधिवक्ताओं के लिए एक बड़ा संदेश है जिसे प्रगति का मार्गदर्शक भी कहा जा सकता है | रिकॉर्ड तो बनते ही है तोड़ने के लिए और मैं चाहता हूं कि छत्तीसगढ़ से अधिवक्ता मेरे रिकॉर्ड को तोड़कर जल्दी-जल्दी इस मुकाम तक पहुंचे | रायपुर अधिवक्ता संघ द्वारा न्यायमूर्ति प्रशांत मिश्रा के सम्मान समारोह में हाई कोर्ट बिलासपुर के जस्टिस संजय के अग्रवाल - एनके व्यास, रायपुर जिला के कार्यकारी सत्र न्यायाधीश हीरेन्द्र सिंह टेकाम, रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष आशीष सोनी , उपाध्यक्ष , सचिव सहित सभी पदाधिकारी एवं सभी अधिवक्ता उपस्थित रहे |


RELATED NEWS
Leave a Comment.