Top Story
इंटरनेशल स्पीकिंग कोच आर्थर शैरी की सिक्ख छात्र छात्राओं के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला 10-Jun-2023
छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन का आयोजन इंटरनेशल स्पीकिंग कोच आर्थर शैरी का पब्लिक स्पीकिंग में आज प्रशिक्षण कार्यशाला रायपुर,10 जून 2023/ देश के जाने माने मॉस्टर स्पीकर आर्थर शैरी कल छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन व्दारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व विकास की दिशा में अच्छे वक्ता बनने हेतु संप्रेषण कौशल, नेतृत्व गुण विकसित करने हेतु भाषण कला का प्रशिक्षण देगें। एसोसियेशन के संयोजक जी.एस. बॉम्बरा के अनुसार होटल एम्ब्रोशिया में कल नई दिल्ली निवासी और प्रधानमंत्री से पुरस्कार से सम्मानित आर्थर शैरी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। आर्थर शैरी नेशनल स्पीकिंग कोच, मेन्टर, ग्लोबल प्रोफेशनल स्पीकर, जोश टॉक स्पीकर, टेडएक्स स्पीकर तथा कारपोर्ट ट्रेनर है। अपने प्रशिक्षण के दौरान वे लेस ब्राऊन, लिसा निकोल्स, टी.हॉव एकर, टोनी राबिन्स, जैक कैनफील्ड,राबिन शर्मा,जिम रोहन जैसे अन्तर्राष्ट्रीय पेशेवर वक्ताओं व्दारा अपनाये जाने वाले टूल्स और रणनीतियों का प्रशिक्षण देगें। इसमें लभगत 60 छात्र-छात्राओं को वे प्रशिक्षण देगें। संपर्क : दीप सिंह जब्बल सचिव, छत्तीसगढ़ सिक्ख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसियेशन मोबाईल नंबर - 9425236989


RELATED NEWS
Leave a Comment.