Top Story
मंडल रेल प्रबंधक रायपुर कौशल किशोर एवं अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल ने अंतर रेलवे मंडल सांस्कृतिक स्पर्धा के प्रतिभागियो को किया पुरस्कृत 14-Oct-2019
रायपुर 14 अक्टूबर 2019रेलवे प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की सांस्कृतिक प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है । इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल द्वारा अंतर मंडल सांस्कृतिक प्रतियोगिता नाटक 2019 मंचन का आयोजन दिनांक 14 अक्टूबर 2019 को उल्लास, रेलवे क्लब डब्ल्यू. आर. एस. कॉलोनी रायपुर में किया गया जिसमें नाटक के अतिरिक्त मिमिक्री एवं एकल अभिनय प्रतियोगिता भी आयोजित की गई प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री कौशल किशोर उपस्थित थे साथ ही अध्यक्षा सेक्रो श्रीमती रेखा कौशल ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया । प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री कौशल किशोर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में किया गया । मंडल कार्मिक अधिकारी श्री संग्राम सोरेन ने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षा सेक्रो सभी प्रतियोगी कलाकारों एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया। इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मंडल एवं प्रोडक्शन यूनिट के कुल 3 टीमों ने हिस्सा लिया । जिसमें रायपुर, नागपुर, बिलासपुर मंडल की टीमें शामिल थी | रायपुर मंडल द्वारा एक और नाटक निर्देशक- एस. अरुण मुदलियार, डिप्टी सीटीआई, रायपुर नागपुर मंडल द्वारा पंचायत निर्देशक उमेश त्रिपाठी सीसी डोंगरगढ़ तथा बिलासपुर मंडल द्वारा उजाला की और निर्देशक कृष्ण कुमार नामक नंद. मुख्य कार्यालय अधीक्षक बिलासपुर का मंचन किया गया | इसके पश्चात प्रस्तुत किए गए एकल अभिनय में कुल 08 एवं मिमिक्री में 05 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में ख्याति प्राप्त रंगमंच कलाकार श्री योग मिश्रा रायपुर एवं श्री राकेश बम्बारडे, दुर्ग उपस्थित थे । कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. दर्शनिता बी. आहलूवालिया एवं अमिताव चौधरी सहित रायपुर रेल मंडल एवं वैगन रिपेयर शॉप के रेल अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री आर एस बुंदेला सहायक कार्मिक अधिकारी रायपुर तथा मंच का संचालन श्री फरीदी निसार अहमद मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक एवं श्रीमती प्रीति राजवैद्य कार्यालय अधीक्षक द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के परिणाम निम्नानुसार हैं नाटक मे प्रथम रायपुर मंडल नाटक द्वितीय बिलासपुर मंडल तृतीय नागपुर मंडल सर्वश्रेष्ठ निर्देशक -एस अरुण मुदलियार डिप्टी सीटीआई रायपुर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री -पूजा जगने ट्रैक मेंटेनर नागपुर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- एलव्हीएसपी रेड्डी लोको पायलट रायपुर सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा एवं वेशभूषा -रमाकांत खरे बिलासपुर सर्वश्रेष्ठ प्रकाश व्यवस्था -राजकुमार पाल हेल्पर रायपुर सर्वश्रेष्ठ संगीत -मनोज हेडकेश्वर बिलासपुर एकल अभिनय में प्रथम -कृष्ण कुमार मिश्रा आरक्षक रायपुर, द्वितीय -प्रज्ञा खांडेकर एसएसई नागपुर, तृतीय -अवनीश त्रिपाठी क्रू कंट्रोलर नागपुर, मिमिक्री में प्रथम -एस अरुण मुदलियार डिप्टी सीटीआई रायपुर, द्वितीय -विवेक टांक कार्यालय अधीक्षक रायपुर तृतीय – जी. एस. राज सीनियर गुड्स गार्ड बिलासपुर|


RELATED NEWS
Leave a Comment.